जबलपुर: कल्चरल स्ट्रीट की सामने वाली सड़क हुई बदहाल, वाहन चलाना मुश्किल

कल्चरल स्ट्रीट की सामने वाली सड़क हुई बदहाल, वाहन चलाना मुश्किल
  • हर तरफ उभरी दिख रहीं गिट्टियाँ, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
  • थिगड़ों में भरी जा रही सूखी गिट्टी और डस्ट
  • मार्ग की उभरी हुई गिट्टियाँ लोगों के वाहनों के टायरों को पंक्चर कर रही हैं

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। भंवरताल गार्डन के किनारे के हिस्से में कल्चरल स्ट्रीट बनाई गई। यह स्ट्रीट जब तैयार हुई तो लगा कि जो हिस्सा कल्चरल गतिविधियों के लिए आरक्षित िकया गया है उसके सामने वाली सड़क के दिन भी फिरेंगे और उसको आम आदमी के चलने के लिए सुंदर बनाया जाएगा।

कल्चरल गतिविधियों के लिए इस सड़क से पहुँचना आसान होगा, लेकिन अफसोस नगर निगम के अधिकारियों ने कल्चरल स्ट्रीट के सामने वाली सड़क की ओर कभी ध्यान ही नहीं दिया। इसको घटिया क्वाॅलिटी और निर्माण के दौरान घालमेेल कर सीमेण्टेड किया गया अब इसमें जगह-जगह गड्ढे हैं।

मार्ग की उभरी हुई गिट्टियाँ लोगों के वाहनों के टायरों को पंक्चर कर रही हैं। भंवरताल में सुबह आने वाले लोग कहते हैं कि कल्चरल स्ट्रीट के सामने वाले हिस्से को नगर निगम ने हाशिए पर रख छोड़ा है, न तो इस ओर कभी सुधार पर ध्यान दिया गया और न ही तरीके से मरम्मत करने की सुध ली गई।

अब इसमें कुछ थिगड़े भरने की रस्म अदायगी की जा रही है, लेकिन वह भी इस अंदाज में कि गिट्टी में धूल और रेत मिलाकर गड्ढे भरे जा रहे हैं।

Created On :   4 May 2024 8:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story