पोर्टल की परेशानी नहीं हुई हल, दूसरे दिन भी नहीं मिला परीक्षा फल

पोर्टल की परेशानी नहीं हुई हल, दूसरे दिन भी नहीं मिला परीक्षा फल
5वीं-8वीं रिजल्ट

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बोर्ड पैटर्न पर हुई पाँचवीं-आठवीं परीक्षा का परिणाम भले ही सोमवार को राज्य शिक्षा केन्द्र से जारी हो गया लेकिन मंगलवार को भी पोर्टल परेशान करता रहा। यही कारण है कि दूसरे दिन भी कई छात्रों को परीक्षा परिणाम पता नहीं चल पाया। वहीं ऑनलाइन रिजल्ट जारी होने के बाद रिजल्ट को लेकर समीक्षा चलती रही। जबलपुर जिले का नंबर पाँचवीं और आठवीं दोनों में पीछे ही रहा, जिला टॉप टेन से भी बाहर रहा। वहीं रिजल्ट को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉकवार समीक्षा की जानी थी लेकिन शिक्षकों को भी पाेर्टल में सुधार न हो पाने की वजह से परेशान होना पड़ा।

ऐसा रहा परिणाम

जिले में कक्षा पाँचवीं का परिणाम 76.07 फीसदी रहा, जबकि आठवीं का 64.29 प्रतिशत रिजल्ट रहा। दोनों परीक्षा में कुल 60,249 विद्यार्थी शामिल हुए थे इसमें 42378 यानी करीब 70 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए। डीपीसी योगेश शर्मा का कहना है कि पोर्टल में दिक्कत के कारण जिले का ब्लॉकवार रिजल्ट तैयार नहीं हो पाया। पोर्टल की तकनीकी समस्या दूर होने पर परिणामों की समीक्षा की जाएगी।

Created On :   17 May 2023 10:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story