- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मौत का भय बताकर रकम हड़पने वाला...
मौत का भय बताकर रकम हड़पने वाला सलाखों के पीछे
जबलपुर। कैंट पुलिस ने 5 हजार के फरार आरोपी फर्जी बाबा अरुण प्रकाश को दबोच लिया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी बाबा लोगों के घर पर प्रेतबाधा होने व किसी को मौत का भय दिखाकर व तंत्र पूजा के नाम पर रकम ऐंठता था। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को दबोचकर कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। उसका एक साथी पूर्व में गिरफ्तार किया गया था लेकिन वह फरार था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैंट क्षेत्र में रहने वाले सिकंदर कनौजिया द्वारा 23 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि अम्बेडकर काॅलोनी निवासी अरुण प्रकाश दुबे और सचिन उपाध्याय ने मिलकर उससे कहा कि उसके घर में गृहदोष, वास्तुदोष, मृत्युदोष, पितृदोष है। इनके निवारण के लिए पूजा-पाठ कराने दोनों ने मिलकर उससे धीरे-धीरे कर 11 लाख 70 हजार रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों ठगोंं के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उक्त मामले में सचिन को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था और अरुण काफी दिन से फरार था।
दम्पति को भी लगाई चपत
पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपी अरुण ने अपने भाई वरुण व साथी सचिन के साथ मिलकर गोराबाजार निवासी गुलाबचंद बताव और उनकी पत्नी शकुंतला के साथ भी ठगी की थी। ठगाें ने दम्पति को भूत-प्रेत का भय दिखाया और उसके घर में खुद रहने ही लगे। एक महँगी लग्जरी कार ली। इसके बाद एक फर्जी कंपनी बनाकर उनके बेटे को पार्टनर बनाने के नाम पर लाखों की चपत लगाई थी। इस तरह आरोपियों ने करीब 1 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया।
Created On :   15 Sept 2024 11:21 PM IST