जबलपुर: जबलपुर से मुंबई की इकलौती फ्लाइट मार्च तक के लिए बंद

जबलपुर से मुंबई की इकलौती फ्लाइट मार्च तक के लिए बंद
  • इंडिगो की फ्लाइट अचानक कैंसिल होने से फ्लायर्स हुए परेशान
  • फरवरी और मार्च में वेबसाइट से गायब
  • फ्लायर्स को फ्लाइट कैंसिल होने के बाद रिफंड भी नहीं दिए जाने से काफी आक्रोश देखा गया है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। इंडिगो की जबलपुर-मुंबई उड़ान गुरुवार से 31 मार्च तक के लिए बिना सूचना बंद कर दी गई है। जब फ्लायर्स एयरपोर्ट पहुँचे, तब उन्हें ये जानकारी मिली। आश्चर्य की बात तो यह है कि इससे पहले इंडिगो ने कोई मैसेज भी नहीं भेजा।

जब फ्लायर्स ने अगली बुकिंग कराने की कोशिश की तो बुकिंग विंडो में पूरे फरवरी के साथ ही 31 मार्च तक मुंबई उड़ान बुकिंग वेबसाइट में नहीं दिखी। इधर फ्लायर्स को फ्लाइट कैंसिल होने के बाद रिफंड भी नहीं दिए जाने से काफी आक्रोश देखा गया है।

इस मामले में विमान कंपनी के प्रतिनिधि का कहना है कि मुंबई एयरपोर्ट में री-कारपेंटिंग का कार्य कराया जाना है इसलिए मुंबई एयरपोर्ट से ही तीन-चार दिनों के लिए फ्लाइट कैंसिल की गई। जहाँ तक वेबसाइट में उड़ान न दिखने की बात है तो इसकी जानकारी शुक्रवार को ऑफिस पहुँचकर ही दे पाएँगे।

ज्ञात हो कि जबलपुर से मुंबई के लिए इंडिगो विमान कंपनी की इकलौती फ्लाइट है, जो सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को ही उपलब्ध है। गुरुवार को जब बड़ी संख्या में फ्लायर्स डुमना एयरपोर्ट पहुँचे तो उन्हें पता चला कि मुंबई से जबलपुर आने वाली फ्लाइट एयरपोर्ट नहीं पहुँची है।

इस दौरान उन्होंने विमान कंपनी के प्रतिनिधियों से चर्चा की तो पता चला कि मुंबई से आने वाली फ्लाइट नहीं आएगी और यहाँ से मुंबई भी नहीं जाएगी।

अब वन स्टाॅप का सहारा

गुरुवार से जबलपुर से मुंबई का सीधा हवाई संपर्क टूटने के बाद अब फ्लायर्स के पास या तो वन स्टाॅप इंदौर, हैदराबाद और दिल्ली होकर ही फ्लाइट उपलब्ध है या फिर नागपुर तक सड़क मार्ग का उपयोग करके वहाँ से मुंबई के लिए फ्लाइट ली जा सकती है।

450 करोड़ रुपए खर्च कर बनाया सर्वसुविधायुक्त एयरपोर्ट

डुमना एयरपोर्ट में हाल ही में 450 करोड़ रुपए खर्च कर उसे अत्याधुनिक सुविधाओं वाला बनाया गया है। यहाँ रनवे के विस्तार से लेकर नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाई गई है। इसके बाद नए रूट पर फ्लाइट शुरू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

यहाँ तक कि इस नए एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन नई फ्लाइट चालू होना तो दूर, महानगर मंुबई के लिए चल रही फ्लाइट के संचालन पर भी संकट नजर आ रहा है।

Created On :   16 Feb 2024 8:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story