- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जितने दिनों में फ्लाईओवर तैयार हो...
जितने दिनों में फ्लाईओवर तैयार हो जाते हैं उतने वक्त में बना पाए सड़क का टुकड़ा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
शहर के पश्चिमी हिस्से में दो प्रमुख चौराहों को जोड़ने वाली गुलौआ चौक से गौतम मढ़िया सड़क के एक हिस्से को सीमेण्टेड बनाने के बाद दूसरा हिस्सा अधूरा छोड़ दिया गया है। नगर निगम ने एक हिस्सा तो जैसे-तैसे बनाया पर बीते 4 माह से दूसरे हिस्से में काम बंद कर दिया गया। क्षेत्र के लोगों का कहना है जितने दिनों में एक किलोमीटर के एरिया में फ्लाईओवर तैयार हो सकता है उतने दिनों में नगर निगम सीधी सड़क नहीं बना पा रहा है। जो निर्माण अब तक किया गया है, जनता उसके निर्माण के तरीकों पर भी सवाल उठा रही है। लोगों का कहना है कि सड़क का जो हिस्सा बना है उसको पानी की निकासी के हिसाब से ऊँचा बना दिया गया। बना हुआ सड़क का हिस्सा ऊँचा है और घर नीचे हो गये इस तरह पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। मानसून सीजन सामने है और लोगों को इसकी चिंता है कि ड्रेनेज सही नहीं किया तो अब घरों में पानी भरेगा। अभी हाल ही में जो बेमौसम बारिश हुई उसी में कई घरों में पानी भर गया था।
10 खंभे शिफ्ट नहीं कर पाए
निर्माणाधीन सड़क में बीते 4 माह से 10 विद्युत पोल को शिफ्ट किया जा रहा है जिससे दूसरे हिस्से में काम चालू हो लेकिन महीनों बीतने के बाद यह काम नहीं हो सका। क्षेत्र के संजय राठौर, रामस्वरूप गुप्ता, जेपी गुप्ता, मुकेश शर्मा आदि कहते हैं कि नगर निगम को पूरी तैयारी के साथ काम करना था। जब दूसरे हिस्से में पोल शिफ्ट नहीं किये गये थे तो काम क्यों चालू किया। अब अधूरा हिस्सा जनता के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।
निर्माण में नियम का पालन नहीं
सीमेण्टेड सड़क बनाने में इस बात का ख्याल रखा जाना चाहिए कि घरों में ड्रेनेज सिस्टम पर किसी तरह से फर्क न पड़े। सड़क पूरी गहराई तक बेस डालने के बाद उतनी ऊँची न बन सके कि घरों का पानी निकलना मुश्किल हो। यहाँ सड़क निर्माण में लोगों का कहना है कि इस बात की अनदेखी कर दी गई जिससे सड़क बनने के बाद भी जनता को परेशानी होने वाली है। अभी से इसको लेकर क्षेत्र के लोग खासे हलाकान हैं।
Created On :   30 May 2023 2:59 PM IST