Jabalpur News: जबलपुर क्षेत्र में औद्योगिकरण के विकास के प्रावधान न होना निराशा जनक

जबलपुर क्षेत्र में औद्योगिकरण के विकास के प्रावधान न होना निराशा जनक
जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने कहा सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ प्रावधान करके संतुलन बनाने का प्रयास किया

jabalpur News। जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आज पेश हुए बजट 2025 पर चर्चा की गई। बजट परिचर्चा में अध्यक्ष प्रेम दुबे द्वारा व्यक्त किया गया कि जबलपुर क्षेत्र में औद्योगिकरण के विकास के प्रावधान न होना निराशा जनक है। जिले में प्रस्तावित वन प्रोडक्ट योजना जो मटर पर आधारित है वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के रुप में मटर के कलस्टर फोर्मेशन के लिए जबलपुर में कोई घोषणा नहीं की गई। चेम्बर अध्यक्ष प्रेम दुबे ने कहा कि मेट्रो ट्रेन भोपाल और इंदौर के लिए घोषित की गई और जबलपुर से इसकी उपेक्षा की गई।

चार्टड अकाउंटेंट अनिल अग्रवाल द्वारा बजट में प्रस्तावित अधोसंरचना विकास के लिए 85 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान एक अच्छा कदम है। साथ ही कृषि विकास के लिए सोशल बाँड के द्वारा पैसे उगाई का जरिया सरकार पर भार कम करेगा और हर जिले स्तर पर जिला सलाहकार कमेटी का गठन औद्योगिक विकास को मदद करेगा। चेम्बर सदस्य एडवोकेट अभिषेक ध्यानी द्वारा इस बजट में बढ़ते राजकोषीय घाटे और कर्ज पर चिंता व्यक्त की गई।

नरिंदर पांधे जी द्वारा शहर को एक भी विश्वस्तरीय स्टेडियम और विश्वविधालय न मिल पाना निराशा जनक बताया गया।प्रिती चौधरी द्वारा महिला विकास के लिए लाडली बहना योजना को अटल पेंशन योजना के साथ जोड़ना एक अच्छा कदम बताया। चेम्बर सदस्य दीपक सेठी द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए गए प्रावधानों की प्रशंसा की गई हालांकि औद्योगिक कलस्टर का प्रावधान न होना निराशाजनक रहा। चेम्बर का मानना है कि हालांकि सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ प्रावधान करके संतुलन बनाने का प्रयास किया गया है लेकिन औद्योगिक विकास के लिए पर्याप्त योजनाएं इस बजट में नहीं है।

चेम्बर द्वारा आयोजित इस पत्रकार वार्ता में चेम्बर अध्यक्ष प्रेम दुबे, अजय बख्तावर, नरिन्दर सिंह पांधे, शशिकांत पांडेय, अनिल अग्रवाल (सीए), एडवोकेट अभिषेक ध्यानी, दीपक सेठी, धनंजय बाजपेयी, सुनील महावर, प्रिती चौधरी, उमेश ग्रावकर आदि उपस्थित थे।

Created On :   12 March 2025 8:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story