- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दाे आराेपियों को जीआरपी ने पकड़कर...
दाे आराेपियों को जीआरपी ने पकड़कर उनसे चुराए गए जेवरात जब्त किए
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
ट्रेनों में महिलाओं को निशाना बनाकर पर्स, मोबाइल और जेवरात चुराने वाले दाे आराेपियों को जीआरपी ने पकड़कर उनसे चुराए गए जेवरात जब्त किए हैं। इन आरोपियों के विरुद्ध जबलपुर के अलावा अन्य जिलों में भी अपराध दर्ज हैं। इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी शशि धुर्वे ने बताया कि 10 जुलाई को ट्रेन नंबर 04151 मुंबई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के कोच बी-5 में सुषमा सिंह यात्रा कर रही थीं। इस दौरान जबलपुर रेलवे स्टेशन से उक्त महिला का लेडीज पर्स खोलकर सोने के जेवरात एवं नकदी रुपए अज्ञात चोर चुराकर ले गए थे। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पतासाजी के लिए एक टीम गठित की गई। इस टीम में उप निरीक्षक आकांक्षा सिंह, सुशील सिंह, कृष्णकांत तिवारी, हर्ष स्वरूप शर्मा सहित अन्य को शामिल किया गया। इस दौरान टीम को बांदा उप्र निवासी जित्तू उर्फ झाड़ी गुप्ता के विषय में जानकारी प्राप्त हुई। उसे पकड़कर पूछताछ की गई और उससे एक सोने का ब्रेसलेट, मंगलसूत्र, अन्य जेवरात कीमत 2 लाख 39 हजार 400 रुपए बरामद किए गए। इसके अलावा एक अन्य आरोपी जित्तू का साथी बिल्लू उर्फ बिल्ला चौधरी को पकड़ा गया। थाना प्रभारी शशि धुर्वे ने बताया कि जित्तू के विरुद्ध जबलपुर सहित बांदा मानिकपुर, कटनी, सतना, इटारसी सहित अन्य थानों में अपराध पंजीबद्ध हैं।
सर के नीचे रखा बैग हो गया था गायब
एक अन्य मामले में मदन महल जीआरपी प्रभारी राजेश राज ने बताया कि नीलेश गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 11127 भुसावल-कटनी पैसेंजर के जनरल कोच में पत्नी ज्योति के साथ 17 सितंबर 2022 को पिपरिया से कटनी की यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान पत्नी लेडीज बैग सिराहने पर रखकर सो गई। भेड़ाघाट स्टेशन से निकलने पर पत्नी की नींद खुली तो देखा कि सिर के नीचे रखा बैग नहीं था। बैग में मोबाइल, चाँदी की पायल, मूर्ति, बच्चों के खिलौने सहित करीब 8 हजार की सामग्री रखी हुई थी। प्रकरण कायम कर मामले की जाँच की जा रही थी। इस मामले में विगत दिनों ग्राम गड़ाघाट दमोह निवासी सुग्रीव गोंड को पकड़ा गया, जिससे मोबाइल, चाँदी की पायल व अन्य चोरी गई सामग्री बरामद कर ली गई है।
Created On :   21 July 2023 3:38 PM IST