किशोरी का अपहरण कर ले जा रहा था बिहार

किशोरी का अपहरण कर ले जा रहा था बिहार
जीआरपी ने आरोपी को दबोचाकर गोरखपुर थाने पहुंचाया

Jabalpur News । गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित रामपुर में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर अपहर्ता उसे बिहार ले जा रहा था। जानकारी लगने पर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने दोनो को पकड़ा ओर गोरखपुर थाने पहुंचा दिया। जानकारी के अनुसार रामपुर क्षेत्र में रहने वाली किशोरी सोमवार की रात ढाई बजे के करीब अचानक घर से गायब हो गयी। जिसके अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गयी थी।

जानकारी के अनुसार मामला दर्ज कर पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी तो पता चला कि आरोपी किशोरी को रेलवे स्टेशन लेकर पहुंचा है वहा से बिहार जाने की तैयारी में है। इस जानकारी के अाधार पर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर किशोरी व उसके अगवा कर ले जाने वाले 20 वर्षीय शहाबुद्वीन को दबोच कर गोरखपुर पुलिस के हवाले किया। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि आरोपी से उसकी जान पहचान इंट्राग्राम पर हुई थी। उसके बाद वह शहर आया और किशोरी को शादी करने का झांसा देकर अपने साथ ले जा रहा था। पहले वह दीनदयाल बस स्टेंड पहुंचा वहां बस नही मिलने पर वह उसे रेलवे स्टेशन लेकर पहुंचा था।

Created On :   25 Feb 2025 10:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story