- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सतना और सिवनी से भी पीछे हो गया...
सीएम हेल्प लाइन: सतना और सिवनी से भी पीछे हो गया जिला, 12वें पर पहुँचा
- पिछले माह उम्मीद जताई गई थी कि जिले की रैंकिंग अब लगातार सुधरेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
- शहर अभी भी बी ग्रेड में ही है और वेटेज स्काेर भी 73 प्रतिशत है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सीएम हेल्प लाइन की रैंकिंग में जिले का प्रदर्शन फिर बिगड़ गया है। जून माह की रैंकिंग में जिले ने 12वाँ स्थान हासिल किया है जबकि इससे पहले मई माह में जिला 10वें नम्बर पर आ गया था।
पिछले माह उम्मीद जताई गई थी कि जिले की रैंकिंग अब लगातार सुधरेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शहर अभी भी बी ग्रेड में ही है और वेटेज स्काेर भी 73 प्रतिशत है। केवल जिला पंचायत की रैंकिंग ही थोड़ी सुधर रही है। बाकी पुलिस और नगर निगम ने काेई कमाल नहीं किया है।
पिछले साल और इस साल की शुरुआत में लगातार कई महीनों तक जिला सीएम हेल्प लाइन की रैंकिंग में अव्वल रहा। फिर लगातार गिरावट आने लगी। पिछले माह जारी की गई सूची में जिले ने 10वाँ स्थान हासिल किया जो कि 25वें नम्बर के बाद आया था तो ऐसा लगा जैसे अब जिला अपना पुराना गौरव हासिल कर लेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
विगत जारी की गई जून माह की सूची में जबलपुर जिले को 12वाँ स्थान मिला है जबकि सीहोर को पहला, विदिशा और सिंगरौली क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। जबलपुर से ऊपर सतना 9वें, सिवनी 10वें और रीवा 11वें नम्बर पर रहे। जिले का वेटेज स्कोर 73.71 रहा।
11 हजार शिकायतें मिलीं
जून माह में जिले में कुल 11416 शिकायतें मिली थीं। इनमें संतुष्टि के साथ बंद शिकायतों का वेटेज स्कोर 44.87 रहा, 50 दिनों से अधिक लम्बित शिकायतों का वेटेज स्कोर 9.24 रहा।
Created On :   26 July 2024 7:44 PM IST