जबलपुर: सीएम हेल्प लाइन में जिले ने लगाया गोता, तीसरे से सीधे आठवें नम्बर पर

सीएम हेल्प लाइन में जिले ने लगाया गोता, तीसरे से सीधे आठवें नम्बर पर
  • सिवनी और शहडोल जिले भी हमसे आगे
  • पहले नम्बर पर कायम सीहोर का वेटेज स्कोर 79.03 रहा।
  • इंदौर में सर्वाधिक 12 हजार 582 शिकायतें मिलीं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। लम्बे समय तक सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों को दूर करने में जिले की बादशाहत कायम रही, लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट चालू हो गई। पिछले माह तक फिर भी हम तीसरे नम्बर पर डटे हुए थे, लेकिन अब एकदम से आठवें नम्बर पर पहुँच गए हैं।

इसका असर यह हुआ है कि सिवनी और शहडोल जैसे शहर भी जबलपुर से काफी आगे निकल गए हैं। यह जरूर है कि नगर निगम ने दूसरे स्थान पर रहकर और जिला पंचायत ने तीसरे स्थान पर आकर दर्द कुछ कम कर दिया है।

मंगलवार को जारी जिलेवार ग्रेडिंग में सीहोर पहले और छिंदवाड़ा दूसरे नम्बर पर रहा। जबलपुर जिले का वेटेज स्कोर 72.77 रहा और रेटिंग बी आई। वहीं पहले नम्बर पर कायम सीहोर का वेटेज स्कोर 79.03 रहा।

उज्जैन, सिवनी, इंदौर और शहडोल लम्बे समय से जबलपुर के आसपास भी नहीं थे, लेकिन अब वे हमसे आगे हो गए हैं और यदि यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में जबलपुर और भी पीछे जा सकता है। यह अलग बात है कि जिले में 10 हजार 68 शिकायतें प्राप्त हुईं, जबकि पहले नम्बर पर रहे सीहोर में केवल 5227 शिकायतें ही प्राप्त हुई थीं।

वहीं इंदौर में सर्वाधिक 12 हजार 582 शिकायतें मिलीं।

Created On :   21 Feb 2024 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story