Jabalpur News: साथ में दम तोड़ा और साथ ही होगा दम्पति का अंतिम संस्कार

साथ में दम तोड़ा और साथ ही होगा दम्पति का अंतिम संस्कार
महाकुंभ से लौटते वक्त खाई में कार गिरने से हुई थी मौत, गांव मंे दी जाएगी आखिरी विदाई

Jabalpur News । प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल होकर शहर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक कार अनियंत्रित होकर खाई में समा गई थी। इस हादसे में मूलत: कैमूर अहरौली बिहार निवासी एक प्रौढ़ दम्पति की मौत हो गई थी। पीएम के उपरांत मृतकों के शव शोकाकुल परिजनों को सौंपे गए। जिन्हें लेकर वे बिहार अहरौली के लिए रवाना हो गए। जहां मंगलवार को विधि-विधान से मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

गौरतलब है कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी महाराजपुर अधारताल निवासी 60 वर्षीय वीरेन्द्र िसंह और उनकी पत्नी 52 वर्षीय विमला देवी अपने परिचित 50 वर्षीय सत्यनारायण के साथ उनकी बोलेरो कार क्रमांक यूपी 61-बीई-9938 में महाकुंभ के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान उनके साथ 46 वर्षीय सुशीला देवी और वार्ड क्रमांक-7 दमाेह निवासी प्रीति यादव (23 वर्ष), भरत साहू (29 वर्ष), कु. चांदनी सिंह (11 वर्ष) और 7 वर्षीय बालिका स्वाति भी गए हुए थे। प्रयागराज से वापस लौटते समय उनकी बोलेरो कार रविवार की रात करीब साढ़े 9 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 के पास टायर फटने से अचानक पलटकर खाई में गिर गई थी। इस हादसे में वीरेन्द्र िसंह एवं उनकी पत्नी विमला देवी की गंभीर चोटें आने से मौत हो गई थी। वहीं अन्य लोगों को भी हाथ-पैरों मंे चोटें आ गईं। जिनका इलाज अभी मैहर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। वहीं सोमवार को मृतकों के शव परिजनों को सौंपे गए। जहां से शोक संतप्त हालत में उन्हें लेकर परिजन गांव के लिए रवाना हो गए। शेष घायलों की हालत पहले से बेहतर है लेकिन इस घटना के बाद दम्पति के परिवार पर अवश्य ही दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Created On :   17 Feb 2025 10:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story