जबलपुर: वीआईपी से कम नहीं होगा डाक मतपत्रों की पेटियों का काफिला

वीआईपी से कम नहीं होगा डाक मतपत्रों की पेटियों का काफिला
कोषालय से आज मतगणना स्थल शिफ्ट होंगी पेटियाँ, राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों के प्रतिनिधि रह सकेंगे मौजूद

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

जिस प्रकार किसी वीआईपी का काफिला पूरे लाव-लश्कर के साथ निकलता है, कुछ वैसा ही नजारा शनिवार को कलेक्ट्रेट से जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि तक देखने मिलेगा। जिला कोषालय में सुरक्षित रखी गईं डाक मतपत्रों की पेटियों को कृषि विवि के स्ट्राॅन्ग रूम में शिफ्ट करने के लिए यह कवायद शाम 5 बजे की जाएगी। इसमें पूरी निष्पक्षता रहे, इसके लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचना दी गई है और कहा गया है कि वे अपने वाहन काफिले में शामिल कर सकते हैं। डाक मतपत्रों की पेटियों को मतगणना स्थल ले जाने शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार को जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों तथा राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खोला जायेगा। राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों के प्रतिनिधि डाक मतपत्रों की पेटियों को ले जाने में प्रयुक्त वाहन की निगरानी के लिये उसके पीछे अपने वाहन से मतगणना स्थल तक भी जा सकेंगे। सभी आठ विधानसभा क्षेत्र की डाक मतपत्रों की मतपेटियों को एक ही वाहन से मतगणना स्थल तक पुलिस अभिरक्षा में ले जाया जाएगा तथा वहाँ बने एक अलग स्ट्राॅन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच इन्हें रखा जायेगा। इस समूची प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी।

कलेक्टर ने लिया मतगणना की तैयारियों का जायजा

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय पहुँचकर मतगणना की अंतिम दौर की चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

केन्द्र पर चलेगा पता, किसको कहाँ की करनी है गणना

मतगणना के लिए नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को मतगणना स्थल पहुँचने पर ही यह बताया जायेगा कि उन्हें किस विधानसभा क्षेत्र की किस टेबल पर मतों की गणना करनी है।

मतगणना का दिन शुष्क दिवस घोषित

जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने मतगणना के दिन कानून व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर रविवार 3 दिसंबर को शुष्क दिवस घोषित किया है ।

सुबह 7 बजे खोला जायेगा स्ट्राॅन्ग रूम

ईवीएम मशीनों को गणना टेबल तक पहुँचाने जेएनकेविवि परिसर स्थित स्ट्रॉन्ग रूम को मतगणना के दिन 3 दिसंबर की सुबह 7 बजे निर्वाचन आयोग के गणना प्रेक्षकों की मौजूदगी में खोला जायेगा । स्ट्राॅन्ग रूम को खोले जाने की सूचना सभी मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों को भी दी गई है। मतगणना सुबह 8 बजे से होगी। मतगणना की शुरुआत डाक मतपत्रों की गणना से होगी। इसके आधे घंटे बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा https://ceomadhyapradesh.nic.in पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएँगे।

Created On :   2 Dec 2023 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story