डिस्प्ले बोर्ड में जिस जगह दिखाया कोच वहाँ नहीं लगाया

डिस्प्ले बोर्ड में जिस जगह दिखाया कोच वहाँ नहीं लगाया
ट्रेन आते ही लगेज लेकर दौड़े यात्री

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मंडल रेल प्रशासन यात्रियों को हर सुविधा देने लगातार दावा कर रहा है, लेकिन आए दिन कोच बदलने के वाकये से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफार्म में ट्रेन आने के वक्त डिस्प्ले बोर्ड में पहले से ही यह दर्शा दिया जाता है कि कौन सा कोच किस जगह लगेगा। जिससे यात्री, परिजन व लगेज सहित पहले से ही उस स्थान पर खड़े हो जाता है और जैसे ही ट्रेन आती है तो बिना भाग-दौड़ किए ही यात्री आसानी से ट्रेन में बैठ जाता है।

रविवार की दोपहर पुणे स्पेशल ट्रेन में स्लीपर कोच बदल जाने यात्रियों को लगेज लेकर भागना पड़ गया। इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि पुणे स्पेशल ट्रेन के काेच की जब उन्होंने ऑनलाइन जानकारी देखी ताे वह कोच इटारसी साइड की ओर दिखा रहा था, प्लेटफार्म में ट्रेन आने से पहले भी डिस्प्ले बोर्ड में भी यहीं स्थिति रही, जिससे कई यात्री अपनी सामग्री लेकर उस ओर खड़े हो गए, मगर जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म में आई तो यह कोच कटनी एंड की ओर लग गया जिससे बड़ी संख्या में यात्री अपना लगेज लेकर उस ओर भागने मजबूर हो गए। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व शुक्रवार को भी यही स्थिति निर्मित हो गई थी जब अमरकंटक एक्सप्रेस के एसी कोच डिस्प्ले बोर्ड में जहाँ दिखा रहे थे वहाँ बड़ी सँख्या में यात्री निर्धारित स्थान पर खड़े हो गए पर जैसे ही ट्रेन आई तो कोच डिस्प्ले अनुसार न होकर काफी दूर लग गए जिससे प्लेटफार्म में भगदड़ मच गई।

Created On :   15 May 2023 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story