- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पेट्रोल के लिए तड़प गया शहर, नववर्ष...
पेट्रोल के लिए तड़प गया शहर, नववर्ष में सूनी नजर आईं सड़कें, प्रशासन हुआ सख्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नववर्ष की पूर्व संध्या के बाद पहले दिन भी पेट्रोल के लिए शहर तड़प कर रह गया। मोटर साइकिल से लेकर कार चालक भी पेट्रोल-डीजल के लिए परेशान नजर आए। टैंकर चालकों की हड़ताल के चलते संभवत: यह पहला मौका है जब ईंधन की ऐसी मारामारी मची। कुछ पेट्रोल पम्प संचालकों ने इस मौके का भी लाभ उठाया और जमकर प्रीमियम पेट्रोल का विक्रय िकया गया। सुबह से रात तक पम्पों पर लाइन लगी रही, कुछ पम्प तो दोपहर बाद ही बंद हो गए। हालांकि प्रशासन ने शहपुरा-भिटौनी के पेट्रोल-डीजल िडपो में सुरक्षा मुहैया कराई और वहाँ से कई टैंकर शहर के लिए रवाना किए गए लेकिन वहाँ पुलिस हीलाहवाली कर रही है। पूरे समय सुरक्षा में तैनाती नहीं हो रही है जिसके चलते वहाँ ड्राइवरों को डराया-धमकाया जा रहा है। वहीं अब प्रशासन ने संभागायुक्त के निर्देश के बाद सख्ती का निर्णय लिया है। संभागायुक्त ने कड़े शब्दों में कहा है कि इस कार्य में जो भी बाधा पैदा करे उस पर सख्त एक्शन लिया जाए। हिट एंड रन के मामले में नया कानून आने के बाद से ही ड्राइवरों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। उन्हें इस कानून की गलत व्याख्या बताई गई है। उन्हें लग रहा है िक एक्सीडेंट के बाद उन्हें घटना स्थल पर ही रुकना होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। कानून के मुताबिक घटना की सूचना देना आवश्यक है, ताकि घायलों की जान बचाई जा सके, यह मानवीय पहलू है और इसे सभी जायज ठहरा रहे हैं, लेकिन गलत फहमी में नौबत हड़ताल तक पहुँच गई है। यही कारण है िक रविवार दोपहर के बाद से ही पेट्रोल पम्पों पर पहले भीड़ लगनी शुरू हुई और उसके बाद पेट्रोल समाप्ति के बोर्ड लगने लगे। सोमवार को नव वर्ष के पहले दिन लोग घूमते हैं, धार्मिक स्थल जाते हैं, पिकनिक पर जाते हैं, परिचितों और िरश्तेदारों के घर जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए।
डीजल-पेट्रोल का वितरण तुरंत चालू करने संभागायुक्त केनिर्देश-
संभागायुक्त अभय वर्मा की अध्?यक्षता में सोमवार को ड्राइवरों की हड़ताल से निर्मित परिस्थितियों के निराकरण के लिये संभागायुक्त कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी कलेक्टर तथा जिला पंचायत की मुख्?य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह, फूड कंट्रोलर श्रीमती नदीमा शीरी के साथ पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन, पेट्रोलियम कम्पनियों के शीर्ष अधिकारियों सहित डिपो मैनेजर, सेल्स ऑफिसर, जबलपुर मोटर ट्रांसपोर्ट, टैंकर व ड्राइवर एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में ड्राइवरों की हड़ताल के कारण एवं उसके निदान पर चर्चा की गई। बैठक में स्पष्ट किया गया कि नवीनतम भारतीय न्?याय संहिता की धारा 106-2 में यह प्रावधान किया गया है कि उपेक्षापूर्ण कार्य द्वारा मृत्युकारित करने के पश्चात पुलिस अधिकारी या मजिस्ट्रेट को बिना सूचना दिये अभियुक्त निकल भागता है, तो वह 10 वर्ष की सजा तक का दण्ड का भागी होगा। उक्त प्रावधान में यह आवश्यक नहीं है कि एक्सीडेंट करने वाले वाहन का चालक घटना स्थल पर रुके। वह उक्?त सूचना थोड़ी दूर जाकर भी पुलिस अधिकारी या मजिस्?ट्रेट को फोन या अन्?य माध्?यम से दे सकता है। संभागायुक्?त श्री वर्मा ने कहा कि संविधान द्वारा हर एक व्?यक्ति को जिंदगी व सुरक्षा का अधिकार दिया गया है। इसमें भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए। टैंकर मालिकों द्वारा ड्राइवरों को यह बात समझाई जाये। उन्?होंने मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुये डीजल-पेट्रोल प्रोवाइडरों से कहा कि डीजल-पेट्रोल का वितरण तुरंत चालू करें। डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति रात में भी करें और संभाग के सभी जिलो में समुचित रूप से डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति हो। इसमें कहीं अवरोध न हो। यदि लोकहित के कार्य में कोई अवरोध पैदा करता है तो उसके विरुद्ध सख्?त कार्रवाई की जायेगी। उन्?होंने विशेष रूप से कहा कि डीजल-पेट्रोल सप्?लाई शुरू करने के लिये ऑयल कम्?पनी अपने ड्राइवर को समझायें और तुरंत ईंधन सप्?लाई काकार्य शुरू कर दें।
पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई-
संभागायुक्त श्री वर्मा की समझाइश पर सभी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सहमति देकर लोकहित में ईंधन की सप्लाई तत्काल शुरू करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। एडिशनल एसपी क्राइम समर वर्मा ने कहा कि जन हित के कार्य में यदि कोई ड्राइवरों को धमकाता है या उन्हें रोकता है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। बैठक में सभी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने तत्काल ही डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये अपने ड्राइवरों को समझाने की दिशा में काम करने को कहा।
छात्र-छात्राओं को नहीं होगी परेशानी-
प्रभारी कलेक्टर जयति सिंह का कहना है िक प्रशासन जल्द ही इस समस्या को दूर कर लेगा। लगातार चर्चा का दौर जारी है और काफी हद तक पेट्रोल-डीजल की सप्लाई शुरू भी हो गई है। जहाँ तक स्कूलों की छुट्टी समाप्त होने और उनके चालू होने की बात है तो उसके पहले ही पम्प चालू हो जाएँगे।
ज्ञापन सौंपा-
जबलपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के चंद्रशेखर ितवारी, महेन्द्र ठाकुर, आनन्द शुक्ला आदि ने कहा िक प्रशासन के साथ आयोजित बैठक में हमने अपना पक्ष भी रखा और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस कानून के सभी पहलुओं का अध्ययन जरूरी है और उसके बाद निर्णय लिया जाना चाहिए। इधर प्राइवेट वाहन चालकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कहा कि कई बार हादसे में चालक की भी मौत हो जाती है। लिहाजा, किसी को इस तरह से जिम्मेदार नहीं माना जा सकता। दूसरी तरफ चालक के लिए 7 लाख जुर्माना और 10 वर्ष की कैद कहां तक उचित है।
Created On :   1 Jan 2024 11:56 PM IST