जबलपुर: पुस्तक रखकर खुलेआम की जा रही थी नकल, सेंटर में हंगामा

पुस्तक रखकर खुलेआम की जा रही थी नकल, सेंटर में हंगामा
  • निजी विश्वविद्यालय का मामला, मप्र छात्र संगठन ने किया प्रदर्शन, मौके पर पहुँचे अधिकारी
  • छात्र नेताओं ने सेंटर में घुसकर परीक्षार्थियों के नकल करते हुए फोटो खींचे और वीडियो भी बनाया
  • नकल जैसा कुछ नहीं मिला लेकिन छात्रों का आरोप जरूर है जिसकी जाँच की जाएगी।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्र में पुस्तक रखकर खुलेआम नकल किए जाने का आरोप लगाते हुए मप्र छात्र संगठन ने परीक्षा केंद्र में हंगामा किया।

छात्र नेताओं ने सेंटर में घुसकर परीक्षार्थियों के नकल करते हुए फोटो खींचे और वीडियो भी बनाया। परीक्षा के दौरान हंगामा होता देख परीक्षार्थी भी घबरा गए और परीक्षा देना बंद कर दिया।

वहीं हंगामा की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, तहसीलदार और विजय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जाँच का भरोसा देकर हंगामा खत्म करवाया।

जानकारी के अनुसार बुधवार को एमबीए, एमए और एमएसडब्ल्यू प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा हो रही थी। पूर्वान्ह 11 बजे से परीक्षा शुरू हुई थी और दोपहर करीब 12 बजे मप्र छात्र संगठन के विद्यार्थी महर्षि स्कूल विजय नगर में दाखिल हुए।

यहाँ परीक्षा के दौरान नकल करने का आरोप लगाया। छात्र नेता अभिषेक पांडे ने कहा कि नकल करवाने के लिए छात्रों से पैसा लिया गया है। इधर प्रशासन ने इस आरोप पर कुछ भी साफ नहीं किया, उनका कहना है कि मामले की जाँच करने जब मौके पर पहुँचे तो परीक्षा खत्म हो चुकी थी।

नकल जैसा कुछ नहीं मिला लेकिन छात्रों का आरोप जरूर है जिसकी जाँच की जाएगी। बताया गया है कि महर्षि वैदिक विश्वविद्यालय करौंदी कटनी में आता है जिसका स्टडी सेंटर महर्षि स्कूल विजय नगर को बनाया गया है जहाँ परीक्षा चल रही थी।

जाँच के बाद सामने आएगी हकीकत

परीक्षा केंद्र में छात्रों का हंगामा होता देख परीक्षा केंद्र प्रभारी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मोर्चा संभाला। वहीं उच्च शिक्षा विभाग की संयुक्त संचालक डाॅ. संतोष जाटव भी मौके पर पहुँचीं।

उन्होंने कहा कि हमें मौके पर नकल जैसा कुछ नहीं मिला लेकिन प्रदर्शन करने वालों छात्रों के पास कुछ वीडियो मिले हैं जिसकी जाँच करवाई जाएगी। पूरे मामले की जाँच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा तभी हकीकत सामने आएगी। इस संबंध में महर्षि विवि के कुलसचिव अरविंद राजपूत से संपर्क किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

Created On :   22 Feb 2024 10:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story