- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रशासन ने मानी सराफा एसोसिएशन की...
जबलपुर: प्रशासन ने मानी सराफा एसोसिएशन की माँगें, दीपावली तक कार्रवाई पर रोक
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
आचार संहिता के दौरान व्यापारियों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई को लेकर आंदोलित होने वाले सराफा एसोसिएशन, महाकौशल चैंबर ऑफ कॉमर्स, जबलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स व केट समेत शहर के 16 व्यापारिक संगठनों की माँगों को प्रशासन ने मानते हुए दीपावली तक जब्ती की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। लिहाजा सभी संगठनों ने आंदोलन खत्म करते हुए बहिष्कार की बात को वापस लिया है और चुनाव में बढ़चढ़कर हिस्सेदारी करने का वादा किया है। ये जानकारी सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ ने देते हुए बताया कि शनिवार को प्रेसवार्ता के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को आमसभा में पहुँचकर व्यापारियों से चर्चा की। श्री सराफ के अनुसार प्रशासन की तरफ से आसपास के जिलों से आने वाले छोटे-बड़े सभी व्यापारियों के लिए परिचय-पत्र बनाए जाएँगे। बैठक में कोतवाली सीएसपी रितेश कुमार शिव, टीआई राजेश सिंह बंजारे, महाकौशल चैंबर ऑफ कॉमर्स के शंकर नागदेव, युवराज गढ़वाल, अनूप अग्रवाल, अखिल मिश्र, जबलपुर चैंबर से अजय बख्तावर, एड. अभिषेक ध्यानी, केट के जितेंद्र पचौरी, दीपक सेठी, जेम्स एंड ज्वेलर्स से अशीष कोठारी, अरुण अग्रवाल, संदीप भूरा, सराफा एसो. से राजेश सराफ व अन्य उपस्थित रहे।
राज्यसभा सांसद तन्खा ने की अधिकारियों से चर्चा
दीपावली के समय जीएसटी अधिकारियों द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी और पैसा जब्ती की कार्रवाई के संबंध में रविवार को राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा व विधायक विनय सक्सेना की मौजूदगी में सराफा स्थित गोरेलाल अग्रवाल धर्मशाला में व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष राजा सराफ व जबलपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य अधिवक्ता अभिषेक ध्यानी ने श्री तन्खा को व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया। इस पर श्री तन्खा ने जीएसटी के शीर्ष अधिकारियों से चर्चा की, जिसके बाद अधिकारियों ने दीपावली तक किसी भी तरह की कार्रवाई करने पर रोक लगा दी।
Created On :   6 Nov 2023 2:05 PM IST