Jabalpur News: तीन मंजिला बिल्डिंग के किराएदार डायरेक्ट तार जोड़कर कर रहे थे बिजली चोरी

तीन मंजिला बिल्डिंग के किराएदार डायरेक्ट तार जोड़कर कर रहे थे बिजली चोरी
आरोपियों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया

Jabalpur News । सिटी सर्किल के पूर्व संभाग क्षेत्र में सबसे अधिक लाइन लॉस वाले क्षेत्रों में बुधवार को िबजली जांच टीमों द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान घमापुर में एक तीन मंजिला बिल्डिंग के किराएदारों द्वारा डायरेक्ट तार जोड़कर बिजली की चोरी को पकड़ा गया। इसके साथ ही अन्य जगहों पर कार्रवाई की गई। आरोपियों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है।

शहर के पूर्व संभाग में बिजली की चोरी हाेने के चलते करीब 44 फीसदी से अधिक लाइन लाॅस हुआ है। इसको कम करने के लिए बिजली कंपनी द्वारा टीमें बनाकर निरंतर जांच की जा रही है, साथ ही बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध कुर्की एवं मामले दर्ज किए जा रहे हैं। बुधवार को विजिलेंस एवं सिटी सर्किल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रेमसागर, फूटाताल, करिया पाथर, कंजर मोहल्ला, चौधरी मोहल्ला, घमापुर चौक आदि क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। कार्रवाई में घमापुर के पास नरेश राजपूत के यहां मीटर बायपास कर बिजली चोरी को पकड़ा गया, वहीं घमापुर चौक स्थित तीन मंजिला आवासीय परिसर में आठ किराएदार डायरेक्ट बिजली चोरी करते पकड़े गये। इसी तरह माता मरही टोरिया, भानतलैया क्षेत्र में चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कटिया लगाकर बिजली चोरी करते पाये जाने पर सुमन समुद्रे, राजेश समुद्रे, विकास करके आदि सहित लगभग 32 लोगों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किये गये हैं।

पेट्रोल पंपों की भी जांच -

इसी तरह शहर उत्तर संभाग के अधारताल, सुहागी से लगे पन्नी मोहल्ले पीएम आवास योजना बिल्डिंग में बिजली चोरी के पंचनामे बनाये गये। देर रात्रि तक करौंदा बायपास क्षेत्र में पंपों की चेकिंग की गई एवं बिजली की चोरी करते पकड़े गए लोगों पर कार्रवाई की गई।

- जिन क्षेत्रों में जांच के दौरान बिजली की चोरी को पकड़ा गया है उन जगहों के संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

- संजय अरोरा, एसई, सिटी सर्किल


Created On :   19 Feb 2025 10:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story