गर्मी में बिजली लोड बढ़ते ही सप्लाई हो रही बाधित, लोगों की बढ़ी परेशानी

गर्मी में बिजली लोड बढ़ते ही सप्लाई हो रही बाधित, लोगों की बढ़ी परेशानी
जिससे लोड बढ़ रहा और चाहे जब सप्लाई बाधित हो रही है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। भीषण गर्मी के कारण बिजली उपकरणों का उपयोग बढ़ गया है। जिससे लोड बढ़ रहा और चाहे जब सप्लाई बाधित हो रही है। बिजली बंद होने से लोगों परेशानी बढ़ गई है। बताया जाता है कि सिस्टम पर करीब 10 फीसदी लोड अधिक पड़ रहा है, इससे समस्याएँ बढ़ रही हैं। बताया जाता है कि लोड बढ़ने के कारण इसके अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण भी नहीं हो पा रहा है, जिससे लोगों को गुणवत्तापूर्ण बिजली नहीं मिल पा रही है। यदि लोगों द्वारा दुकानों एवं घराें में पड़ रहे लोड के अनुसार उसको बढ़वा लिया जाता है तो कंपनी क्षेत्र में लोड के अनुसार ट्रांसफाॅर्मर लगा सकेगी।

बिजली एप से ऑनलाइन बढ़ जाएगा लोड

इस संबंध में कार्यपालन यंत्री एसके सिन्हा ने बताया कि कोई भी उपभोक्ता बिजली एप के माध्यम से लोड को बढ़वा सकता है। इसके लिए लोगों को बिजली दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

बिजली एप पर आवेदन करने पर ही पूरी खानापूर्ति बिजली कंपनी द्वारा कर दी जाएगी।

Created On :   6 Jun 2023 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story