जबलपुर: स्मार्ट एग्रीकल्चर की तकनीकों व शोध का छात्र करेंगे अध्ययन

स्मार्ट एग्रीकल्चर की तकनीकों व शोध का छात्र करेंगे अध्ययन
जनेकृविवि का 14 सदस्यीय दल वियतनाम हुआ रवाना

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वित्त पोषित राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (नाहेप) के द्वारा विदेश में वैज्ञानिकों एवं शोधार्थियों को स्मार्ट एग्रीकल्चर एवं कृषि की उन्नत तकनीकों को सीखने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस दिशा में लगातार प्रयास भी किये जा रहे हैं, इसी शृंखला में जनेकृविवि के 14 शोध छात्र-छात्राओं का दल वियतनाम की केनथो यूनिवर्सिटी के लिये रवाना हुआ। शोध छात्र-छात्राओं के 14 सदस्यीय दल को विवि के कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के लिये बहुत बड़ी सौगात है कि उन्हें स्मार्ट एग्रीकल्चर एवं कृषि की नवीनतम तकनीकों को सीखने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर संचालक अनुसंधान सेवाएँ डॉ. जीके कौतू, डॉ. अभिषेक शुक्ला, डॉ. पीबी शर्मा, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. आरके नेमा, डॉ. एमके अवस्थी, डॉ. वायके तिवारी, प्रो. आरएन श्रीवास्तव ने शोधार्थी छात्र-छात्राओं को यात्रा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

Created On :   2 Dec 2023 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story