- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नेशनल इंस्टीट्यूट से तैयार डिजाइन...
नेशनल इंस्टीट्यूट से तैयार डिजाइन की यूनिफाॅर्म में नजर आएँगे छात्र-छात्राएं
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
पढ़ाई-लिखाई और कई मायनों में बिल्कुल अलग होने का दावा करने वाले सीएम राइज स्कूल की यूनिफॉर्म भी एकदम अलग होगी। बच्चों को अलग पहचान देने के लिए नेशनल डिजाइन इंस्टीट्यूट ने इसे विशेष तौर पर तैयार किया है। खास बात यह है कि इस यूनिफाॅर्म को बाजार से नहीं खरीदना पड़ेगा। विद्यार्थियों को मामूली रकम पर यह स्कूल से ही हासिल हो सकेगी। सीएम राइज स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी नए शैक्षणिक सत्र में नए गेटअप में नजर आने वाले हैं। दरअसल, विद्यार्थियों की गणवेश का डिजाइन फाइनल होने के साथ ही अब इसकी उपलब्धता और आपूर्ति पर फोकस किया जाने लगा है। जानकारों का कहना है कि कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को शासन स्तर पर यूनिफाॅर्म नि:शुल्क मुहैया कराई जाएगी। इसके बाद नौवीं कक्षा से विद्यार्थयों को इसे स्कूल में ही कुछ रकम देकर खरीदना होगा।
1076 रुपए में दो जोड़ी
जानकारों का कहना है कि न्यूनतम दरों के अनुसार कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत बालिकाओं को दो जोड़ी गणवेश के लिए 1530 रुपए देने होंगे। वहीं छात्रों को दो जोड़ी गणवेश 1076 रुपए में हासिल हो सकेगी। गणवेश मुहैया कराने वाली फर्म को गणवेश का भुगतान राज्य स्तर से विद्यालयों को जारी की जाने वाली स्कूल ग्रांट से किया जाएगा। वहीं प्राचार्य पालकों से प्राप्त गणवेश के मूल्य की राशि स्कूल ग्रांट से होने वाले कार्यों में खर्च कर सकेंगे।
Created On :   13 May 2023 3:23 PM IST