जबलपुर: विद्यार्थियों को प्रवेश तो दे दिया लेकिन पढ़ाने के लिए शिक्षकों के न होने से बढ़ी परेशानी

विद्यार्थियों को प्रवेश तो दे दिया लेकिन पढ़ाने के लिए शिक्षकों के न होने से बढ़ी परेशानी
रादुविवि के गणित व कम्प्यूटर विभाग का हाल, ऑनलाइन के भरोसे चल रही क्लास

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के गणित विभाग के हाल ऐसे हैं कि यहाँ पर्याप्त शिक्षक ही नहीं हैं, जिससे पढ़ाई गड़बड़ा गई है। छात्रों ने जब इस मामले में आपत्ति दर्ज कराई तो विभाग ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करा दी। छात्रों का कहना है कि जब उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई ही करनी है तो वे विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग तक क्यों आएँ, घर बैठकर ही उनकी पढ़ाई हो जाएगी और बेहतर समाधान भी मिल जाएगा। छात्रों का कहना है कि जब सुविधाएँ नहीं दे सकते थे तो उन्हें प्रवेश ही क्यों दिया गया। जानकारी के अनुसार रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के गणित विभाग में फैकल्टी की भर्ती ही कम हुई है। यहाँ के डिपार्टमेंट ऑफ मैथेमेटिक्स एंड कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट में एमएसएसी मैथेमेटिक्स और एमएससी कम्प्यूटर साइंस के दो कोर्स संचालित होते हैं। इन दोनों पाठ्यक्रमों में 40 से ज्यादा छात्र अध्ययनरत हैं। विश्वविद्यालय ने दोनों पाठ्यक्रमों को पढ़ाने के लिए एक-एक गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की है। वहीं जो नियमित शिक्षक हैं वे पढ़ाई तो करा रहे हैं लेकिन वो छात्रों के अनुसार पर्याप्त नहीं हैं। इसलिए कक्षाओं में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। इस संबंध में बताया गया है कि फैकल्टी कम है इसके लिए रिसर्च स्काॅलर के सहयोग से कक्षाएँ पूरी करवाई जाती हैं। वहीं एमएससी कम्प्यूटर साइंस विभाग के विद्यार्थियों ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर कक्षा ली तो जाती है लेकिन उससे कन्फ्यूजन बना रहता है। निजी काॅलेजों के कुछ शिक्षकों की कक्षाएँ ऑनलाइन होती हैं जिनसे सवाल करने पर कई बार जवाब नहीं मिलता।

त्योहार के कारण छात्रों की संख्या कम हो गई थी। वहीं कुछ लोगों की चुनाव ड्यूटी लगी थी जिससे बीच में कुछ दिन ऑनलाइन क्लास लगाई गई थीं। अब कक्षाएँ रेगुलर लग रही हैं।

प्रो. जितेन्द्र मैत्रा, विभागाध्यक्ष गणित विभाग रादुविवि

Created On :   25 Nov 2023 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story