Stolen vehicles were being sold at thieves' prices: कबाड़ के भाव बेच रहे थे चोरी के वाहन

हनुमानताल पुलिस ने दो आरोपियों से 7 दोपहिया वाहन बरामद किए

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान हनुमानताल पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़कर उनके पास से 4 लाख कीमत के 7 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। पकड़े गये आरोपी शहर के विभिन्न थानों व पड़ोसी जिलों से वाहन चोरी करते थे और कबाड़ के भाव बेच देते थे।

जानकारी के अनुसार हनुमानताल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टेढ़ी नीम के पास दो युवक कम दाम पर मोपेड बेचने की बात कर रहे हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर हुलिया के आधार पर समीर उर्फ गोला पिता खुर्शीद अंसारी निवासी चार खम्भा व सलामुद्दीन उर्फ छोटू उर्फ लोटा पिता बदरुद्दीन अंसारी निवासी बाबाटोला को पकड़ा। उनके पास मिली मोपेड के दस्तावेज माँगे जाने पर कोई दस्तावेज नहीं मिले, वहीं पूछताछ में आरोपियों ने उक्त मोपेड कुछ दिन पहले रजा चौक पेट्रोल पंप के पास से चोरी करना कबूल किया। थाने में सघन पूछताछ की जाने पर उनके द्वारा कटनी पीरबाबा व शहर में ग्वारीघाट सहित अन्य थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी कर अपने घरों के पीछे छिपाना बताया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 6 और दो पहिया वाहन बरामद किए।

Created On :   13 March 2024 6:14 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story