- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- राज्य सरकार के स्कूल बंद लेकिन...
जबलपुर: राज्य सरकार के स्कूल बंद लेकिन सेंट्रल के स्कूल चालू गर्मी में हलाकान हो रहे बच्चे
- भीषण गर्मी में भी चल रहे सेंट्रल स्कूल
- सबसे ज्यादा परेशानी कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों को हो रही है।
- अभिभावकों की माँग है कि इस दिशा में जिला प्रशासन निर्णय ले
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। स्टेट के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित होने के बाद जहाँ बच्चों को राहत है। वहीं सेंट्रल स्कूलों में अभी भी बच्चे गर्मी में हलाकान हो रहे हैं। मई की गर्मी में भी सेंट्रल स्कूलों में अभी ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित नहीं हुए हैं।
सबसे ज्यादा परेशानी कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों को हो रही है। केवि संगठन प्रबंधन को जहाँ निर्देशों का इंतजार है, वहीं जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है। अभिभावकों का कहना है कि तापमान लगातार बढ़ रहा है।
अधिकांश स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है, लेकिन सेंट्रल स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे धूप में झुलस रहे हैं। अभिभावकों की माँग है कि इस दिशा में जिला प्रशासन निर्णय ले, ताकि कम से कम प्राइमरी स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा सके।
इधर केवि संगठन के असिस्टेंट कमिश्नर हीरा लाल ने बताया कि केंद्रीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 11 मई से हैं। यह शेड्यूल के मुताबित है। इसके अलावा जिला प्रशासन अथवा केंद्र से कोई निर्देश मिलते हैं तो अवकाश घोषित किया जाएगा।
Created On :   2 May 2024 2:56 PM IST