- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ओवर राइटिंग का हवाला देकर स्टार...
जबलपुर: ओवर राइटिंग का हवाला देकर स्टार हेल्थ ने कर दिया नो क्लेम
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
बीमा कंपनियों द्वारा कभी पुरानी बीमारी का हवाला देकर तो कभी ब्लैक लिस्टेड अस्पताल होने का हवाला देकर भुगतान नहीं करने का गोलमाल किया जा रहा है। अब एक प्रकरण में बीमा कंपनी ने अस्पताल के दस्तावेजों में ओवर राइटिंग का हवाला देकर नो क्लेम कर दिया है। ऐसी ही शिकायत महाराष्ट्र कराड निवासी अमोल कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से पॉलिसी ली है। यह पॉलिसी तीन साल पुरानी है। अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती होना पड़ा था। इलाज के दौरान बीमा कंपनी को कैशलेस के लिए मेल किया गया था। बीमा अधिकारियों ने जवाब दिया कि बिल सबमिट करने पर पूरा भुगतान किया जाएगा। इलाज के बाद पॉलिसीधारक ने बीमा कंपनी में सारे बिल व अस्पताल की रिपोर्ट सबमिट की तो कंपनी ने क्लेम नंबर सीआईआर/ 2023/151118/003260 जनरेट करते हुए जल्द भुगतान का वादा किया था पर बीमा अधिकारियों ने अनेक प्रकार की खामियाँ निकालीं जो अस्पताल से सत्यापित कराकर दी गई पर बीमा अधिकारियों ने कुछ दिनों बाद यह कहते हुए नो क्लेम कर दिया कि अस्पताल की रिपोर्ट में ओवर राइटिंग है। आरोप है कि दस्तावेजों को झूठा साबित कर हमारे साथ जालसाजी की गई है।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।
Created On :   2 Dec 2023 2:38 PM IST