जबलपुर: अग्रिम राशि जमा करने के मामले में कुछ कर्मचारियों ने ली न्यायालय की शरण

अग्रिम राशि जमा करने के मामले में कुछ कर्मचारियों ने ली न्यायालय की शरण
74 लाख जमा, अब 15 लाख वसूलने कवायद

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के 5 जिलों के कॉलेजों में पदस्थ 66 से ज्यादा ऐसे कर्मी और शिक्षक हैं जिन्होंने अग्रिम राशि ले रखी थी। इस राशि का समायोजन नहीं हुआ था, जिससे वसूली का आँकड़ा लगातार बढ़ रहा था। लगभग 89 लाख रुपये की इस राशि को वसूलने विवि के अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे थे। इस मामले में काफी हद तक राहत मिली है और लगभग 74 लाख रुपये की राशि जमा भी हो गई है। अब सिर्फ 15 लाख रुपये की राशि वसूलने कवायद की जा रही है। हालांकि इस मामले को लेकर कुछ शिक्षकों और कर्मचारियों ने न्यायालय की शरण ले ली है।

राशि ली लेकिन नहीं कराया समायोजन

रादुविवि और कॉलेजों में कभी किसी आयोजन के नाम पर तो कभी टूर व अन्य कार्यक्रम के नाम पर व अन्य कोई कारण बताकर अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने अग्रिम राशि ली और इस राशि का समायोजन नहीं कराया। वर्षों से चल रही इस प्रक्रिया में अग्रिम की यह राशि लगभग 89 लाख से ज्यादा हो गई थी। जिन्होंने यह राशि ली उसमें से कुछ शिक्षक और कर्मचारी सेवानिवृत हो गए लेकिन समायोजन नहीं हुआ, जिसको लेकर हर साल महालेखाकार की आपत्ति लगी फिर भी प्रशासन ने इस दिशा में ध्यान नहीं दिया। करीब एक साल पहले इस पर कार्रवाई शुरू की गई जिसके बाद कई शिक्षकों और कर्मचारियों ने लगभग 74 लाख रुपये जमा कर दिए। अब बाकी पैसों के लिए प्रक्रिया चल रही है।

देना होता है हिसाब

परीक्षा, खेल अथवा अन्य आयोजन के लिए कई बार शिक्षक-कर्मचारी विश्वविद्यालय से अग्रिम भुगतान ले लेते हैं, जिसका आयोजन के पश्चात पूरा हिसाब-किताब वित्त विभाग को देना होता है लेकिन अधिकांश लोगों ने अग्रिम लेने के बाद किसी तरह का हिसाब नहीं दिया। कुछ तो एक दशक से यह राशि दबाकर बैठे थे और इसके बाद सेवानिवृत्त हो गये, जब नोटिस जारी हुआ तो ये पेंशन या फिर वेतन से राशि देने तैयार हुए जिसके बाद कुछ राशि जमा हो गई है लेकिन अभी कुछ लोग ऐसे हैं जो पैसे देने तैयार नहीं हैं।

Created On :   2 Nov 2023 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story