श्याम चंदा है, राधा चकोर गाने पर झूमे, शानदार आगाज

श्याम चंदा है, राधा चकोर गाने पर झूमे, शानदार आगाज
दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव 2023: माँ आदिशक्ति की आरती के साथ गरबा का शुभारंभ, सर्किल में जैसे ही गुजराती गीत गूँजे, वैसे ही पार्टिसिपेंट्स गरबा के रंग में रंगते चले गए

डिजिटल डेस्क जबलपुर। एक-एक पार्टिसिपेंट्स सर्किल में पहुँचे। चारों ओर लाइटिंग्स और सर्किल में परिधानों की चमक ने दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव 2023 का स्वागत किया। मुस्कुराते चेहरों के साथ पार्टिसिपेंट्स ने सर्किल में प्रवेश किया और हाथों में टिमटिमाते दीपक लेकर ऊँ जयो-जयो माँ जगदम्बे...आरती से गरबा की शुरुआत की। विभिन्न डिजाइन और रंगों के परिधानों ने पहले दिन गुजरात की झलक दिखा दी। किसी ने मोरपंख तो किसी ने तिरंगा पगड़ी पहनी। वहीं लहरिया घाघरा तो किसी की काठियावाड़ी कोटी की चमक देखते ही बनी। बिना रुके, बिना थके कई घंटों तक काली-काली अमावस की रात में...,राधा को श्याम याद आ गया...,लाल चुनरी सितारों वाली...,श्याम चंदा है, राधा है चकोरी पर झूमते प्रतिभागियों का उल्लास चरम पर रहा।





प्यारा सजा माँ का दरबार

प्रांगण में माँ दुर्गा का दरबार सजाया गया, जहाँ भास्कर परिवार के सदस्यों ने मिलकर माता रानी का पूजन-अर्चन किया। माता रानी के जयकारों के साथ गरबा की शुरुआत हुई।

इस अवसर पर दैनिक भास्कर प्रबंध संचालक कैलाश अग्रवाल, श्रीमती सीमा अग्रवाल, संयुक्त प्रबंध संचालक राकेश अग्रवाल, श्रीमती बॉबी अग्रवाल, डायरेक्टर शिवा अग्रवाल, श्रीमती परिधी अग्रवाल, पलक अग्रवाल ने आदिशक्ति की आराधना की।

चलाया आवाज का जादू

ऑर्केस्ट्रा पॉलीडोर के वीनू जोसफ, उमेश सोनी, हरीश, संतोष सोनी, मिन्टू, यश सोनी, शुभम पिल्ले, हरीश, प्रसन्न एवं प्रिया श्रीवास्तव, सोनू विश्वकर्मा ने वाद्ययंत्रों एवं सुरों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा। संचालन राजेश मिश्रा ने किया।

व्यंजनों से महका परिसर

गरबा प्रांगण में राजस्थानी व्यंजनों में बाजरा रोटी, जोधपुरी मिर्च बड़ा, मूँगदाल कचौरी, मावा कचौरी सभी को पसंद आए। इसी के साथ वेज मोमोज, पनीर मोमोज, वेज स्प्रिंग रोल, वेज मंचूरियन, पनीर चिली, पास्ता से लेकर बर्गर, पिज्जा ने भी सभी को रिझाया।

बेस्ट डांस के साथ जीते प्राइज

गरबा महोत्सव में प्रतिभागियों ने जमकर कदम थिरकाए, जिसमें बेस्ट कपल आयुषी और करन को चुना गया। वहीं बेस्ट डांस मेल में प्रिंस, बेस्ट डांस फीमेल में स्मृति, बेस्ट डांस गर्ल में आराध्या, बेस्ट डांस ब्वॉय में आराध्य को प्राइज मिले।

नॉन स्टॉप गीतों का साथ

- रिद्धि दे, सिद्धि दे।

- राधा को श्याम याद आ गया।

- मुरली वाले मुरली बजा।

- लगन तुमसे लगा बैठे।

नजरें, जो थम-सी गईं

प्रांगण में प्रतिभागियों का ड्रेस-अप देखने लायक था। पूरी तैयारी के साथ सर्किल में पहुँचकर अपने अलग प्रॉप्स के कारण आकर्षण का केन्द्र बने। बड़े साइज की मोरमुकुट पगड़ी, एलईडी लाइट से जगमगाता लहँगा, ब्लैक ड्रेस में मिरर डिजाइन, लाल परिधान में माँ दुर्गा का गेट-अप, माथे पर त्रिनेत्र बनाए हुए, मराठी धोती पहनकर शानदार नृत्य किया।

रुके नहीं, थमे नहीं...

गरबा सर्किल में आरती, गरबा, डाँडिया, घूमर, कपल रास, सिंगल रास में पार्टिसिपेंट्स जमकर थिरके। लंबे समय तक लगातार नृत्य करने के बाद भी उनका उत्साह कम नहीं हुआ।

Created On :   17 Oct 2023 11:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story