- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- श्री कृष्ण जन्माष्टमी आज: शुभ...
श्री कृष्ण जन्माष्टमी आज: शुभ मुहूर्त पर होगा पूजन-अर्चन, निकलेंगी शोभायात्राएँ
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
लीला पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण की अवतरण की शुभ वेला को लेकर मंदिरों की छटा बिखर गई है। देवालय भक्तिरस से सराबोर हैं। भक्त अपने आराध्य श्री कृष्ण की बाल लीलाओं के दर्शन को आतुर नजर आए, वहीं शाम ढलने के साथ ही मंदिरों में नंदलाला के अवतरण की खुशियाँ मनाई जाने लगीं।
शंखों के जयघोष के साथ बढ़ेंगी 51 झाँकियाँ- सनातन धर्म महासभा की शोभायात्रा में शामिल होंगे एक सैकड़ा वाहन और भजन मंडलियाँ- श्री सनातन धर्म महासभा के तत्वावधान में 7 सितम्बर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा दोपहर 2 बजे पुराने बस स्टैण्ड से निकाली जाएगी।
श्री नृसिंह पीठाधीश्वर पूज्य नरसिंहदास जी महाराज के संरक्षण एवं नगर के समस्त पूज्य संतों की उपस्थिति रहेगी।
शोभायात्रा में श्री कृष्ण मंदिर गोरखपुर की 25 झाँकियाँ, 5 हरिनाम संकीर्तन मंडल, बैंड दल, गोपाल लाल जी मंदिर हनुमानताल की 10 झाँकियाँ, गोपाल मंदिर घमापुर की 5 सजीव झाँकियाँ शामिल होंगी। इसके अलावा पारंपरिक ग्वाल बालों की नृत्य मंडली के साथ नगरीय एवं ग्रामीण मठ मंदिरों, धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक समितियों की सहभागिता रहेगी।
महासभा के अध्यक्ष श्याम साहनी, चंद्र कुमार भनोत, अशोक मनोध्याय, गुलशन मखीजा, बाबू विश्वमोहन, लकी भाटिया, प्रेम पुरी, पप्पन मिश्रा, सत्येन्द्र शर्मा, राजेश सेठी, अभिषेक आराध्य ने भक्ताें से उपस्थिति की अपील की है।
यहाँ से गुजरेगी यात्रा- शोभायात्रा पुराने बस स्टैण्ड, नगर निगम चौक से प्रारंभ होगी, जो मालवीय चौक, सुपर मार्केट, गंजीपुरा, लाॅर्डगंज, बड़ा फुहारा होते हुए कमानिया गेट, घोड़ा नक्कास, हनुमानताल, गोपाल लाल जी मन्दिर होते हुए बड़ी खेरमाई मंदिर से होकर भानतलैया चौक स्थित त्रिमूर्ति मंदिर परिसर में समाप्त होगी। यहाँ संतों की सभा होगी।
कृष्ण-सुदामा की मित्रता अनुकरणीय- श्री कृष्ण मन्दिर, छोटी ओमती में रात्रि 9 से 12 बजे तक वेषभूषा, शंख वादन प्रतियोगिता, कृष्ण रासलीला और रात्रि में ठीक 12 बजे भगवान श्री श्याम सुंदर का जन्मोत्सव मनाया जाएगा । मंदिर के नरेंद्र पाल मलिक, श्याम साहनी, महेश यादव ने उपस्थिति की अपील की है।
रांझी में शोभायात्रा आज
श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति रांझी द्वारा शोभायात्रा 7 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से श्री राधा कृष्ण मंदिर मस्ताना चौक से निकाली जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व पार्षद राजित यादव ने बताया कि इसके बाद वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया जाएगा।
कार्यक्रम प्रभारी कृष्णकांत दीक्षित ने बताया कि यात्रा में सभी समाज बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। संरक्षक शिव यादव, बापू यादव, मगन पटारिया, पंकज गोस्वामी, जफर खान, देवेंद्र सरीन ने उपस्थिति की अपील की है। वहीं हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट वृंदावन धाम से पूजित मोर पंखों का वितरण शाम 4 बजे से किया जाएगा।
प्रीतम धाम दरबार में महोत्सव आज- जन्माष्टमी के अवसर पर शांतिनगर स्थित प्रीतम धाम दरबार में महोत्सव मनाया जाएगा। महंत मनीष उदासी ने बताया कि संत कंवरधाम धर्मशाला में शाम 7 बजे से जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन होगा। भक्तों से उपस्थिति की अपील की गई है।
Created On :   7 Sept 2023 1:42 PM IST