जबलपुर: माॅडिफाईड साइलेंसर व बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों की धरपकड़

माॅडिफाईड साइलेंसर व बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों की धरपकड़
  • एसपी ने चीता मोबाइलों को दिया टास्क, 6 सौ से अधिक वाहनों पर कार्रवाई
  • माॅडिफाईड साइलेंसर वाले 621 वाहनों को पकड़कर थाने पहुँचाया गया
  • चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर की सड़कों पर धमाचौकड़ी मचाने वाले माॅडिफाईड साइलेंसर लगे वाहनों व बिना नंबर प्लेट के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का टास्क एसपी आदित्य प्रताप सिंह द्वारा चीता व पेट्रोलिंग मोबाइलों को दिया गया।

जिसके बाद पिछले 5 दिनों में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 6 सौ से अधिक वाहन चालकों को पकड़कर थाने पहुँचाया गया। जिन वाहनों में माॅडिफाईड व तेज आवाज वाले साइलेंसर लगे थे उन्हें हटवाकर चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गयी।

शहर की सड़कों पर माॅडिफाईड साइलेंसर व फायरिंग जैसी आवाज वाले वाहनों की धमाचौकड़ी को रोकने के लिए एसपी द्वारा निर्देशित किया गया था कि थाने में तैनात सभी चीता व पेट्रोलिंग वाहन भ्रमण के दौरान इस तरह के वाहनों को रोककर उन्हें थाने पहुँचाए एवं थाने में ड्यूटी अधिकारी द्वारा उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए।

इसी कड़ी में 1 से 5 फरवरी की रात 10 बजे तक बिना नंबर व अमानक नंबर प्लेट लगे वाहनों व माॅडिफाईड साइलेंसर वाले 621 वाहनों को पकड़कर थाने पहुँचाया गया। इन वाहनों के चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर निर्धारित प्रारूप के नंबर डलवाये गये एवं माॅडिफाईड साइलेंसर निकलवाए गये।

Created On :   7 Feb 2024 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story