- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तय समय पर पूरा नहीं हो पाया 5वीं व...
जबलपुर: तय समय पर पूरा नहीं हो पाया 5वीं व 8वीं के मूल्यांकन का सैंपल सत्यापन
- अब रिजल्ट पर पड़ेगा इसका असर
- अभी तक 80 फीसदी ही हो पाया कार्य
- राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा अप्रैल के तीसरे सप्ताह में रिजल्ट घोषित करने की तैयारी थी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कराए गए 5वीं और 8वीं के सैंपल मूल्यांकन समय पर पूरा नहीं हो पाए हैं। यह स्थिति अकेले जिले की ही नहीं है, पूरे प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सैंपल मूल्यांकन पूरा नहीं हुआ है।
इसका असर अब रिजल्ट पर भी पड़ सकता है। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 13 अप्रैल तक इस मूल्यांकन को पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए थे लेकिन अभी की स्थिति में 80 फीसदी ही मूल्यांकन का कार्य हुआ है। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा अप्रैल के तीसरे सप्ताह में रिजल्ट घोषित करने की तैयारी थी लेकिन अब रिजल्ट घोषित करने में भी लेटलतीफी होगी।
अब अंतिम चरण में चल रहा मूल्यांकन
5वीं और 8वीं का सैंपल मूल्यांकन शनिवार तक जिले में 80 फीसदी के लगभग ही हो पाया था। डीपीसी योगेश शर्मा ने बताया कि मूल्यांकन अब अंतिम चरण में चल रहा है। भोपाल से सैंपलिंग के लिए और रोल नंबर आ गए हैं जिसके कारण थोड़ा विलंब हुआ है। लेकिन एक दो दिन में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
सैंपल सत्यापन कि इसलिए पड़ी जरूरत
5वीं और 8वीं का मूल्यांकन लगभग 10 दिन पहले पूरा हो गया था और अंक भी फीड कर दिए गए थे। लेकिन डेटा की ऑनलाइन फीडिंग के बाद इसका डेटा एनालिसिस किया गया तो कई गलतियाँ सामने आईं। इसलिए सैंपल सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके बाद रिजल्ट घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Created On :   15 April 2024 2:20 PM IST