जिला चिकित्सालय में साॅफ्टवेयर की गड़बड़ी से कर्मियों का रुका वेतन

जिला चिकित्सालय में साॅफ्टवेयर की गड़बड़ी से कर्मियों का रुका वेतन
कर्मचारियों ने बताया कि आईएफएमआईएस साॅफ्टवेयर विगत 15 दिनों से लगातार गड़बड़ी कर रहा है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

जिला अस्पताल विक्टोरिया में आईएफएमआईएस में आई गड़बड़ी अब तक ठीक नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में आईएफएमआईएस साॅफ्टवेयर के माध्यम से ही कर्मचारियों, लेखा एवं स्थापना और वेतन से संबंधित समस्त कार्य किये जाते हैं। कर्मचारियों ने बताया कि आईएफएमआईएस साॅफ्टवेयर विगत 15 दिनों से लगातार गड़बड़ी कर रहा है और कई बार बंद रहने के कारण वेतन, वेतन निर्धारण, छुट्टी आवेदन एवं स्वीकृति, एरियर, पेंशन, मेडिकल, टीए और फर्मों के बिलों का भुगतान संबंधी समस्त कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इससे कर्मचारियों में अत्यंत रोष व्याप्त है। सॉफ्टवेयर बंद होने से जो विभाग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, उनमें कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, मलेरिया एवं टीबी विभाग शामिल हैं।

आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

जागरूक अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति द्वारा साॅफ्टवेयर के सुधार हेतु ई-मेल और दूरभाष से संबंधित कर्मचारियों को सूचना दी जा रही है परंतु इस संबंध में किसी भी प्रकार का सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है। समिति ने इस संबंध मंे बुधवार को राजस्व आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा है। कर्मचारियों ने माँग की है कि जिला चिकित्सालय का आईएफएमआईएस साॅफ्टवेयर शीघ्र ही दुरुस्त कराने हेतु उचित कार्यवाही करें, जिससे कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान हो सके।

Created On :   6 July 2023 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story