जबलपुर: रशियन एक्सपर्ट ने देखा अपग्रेडेशन मैंगो बम के उत्पादन में आएगी तेजी

रशियन एक्सपर्ट ने देखा अपग्रेडेशन मैंगो बम के उत्पादन में आएगी तेजी
  • ओएफके में सीएमडी ने बनाई आगे की प्लानिंग, भंडारा और पुणे निर्माणी के जीएम भी पहुँचे
  • आयुध निर्माणी में मैंगो बमों का प्राेडक्शन अब और हाईटेक मशीनों के जरिए किया जाएगा।
  • रशियन एक्सपर्ट इसी नए सेटअप का मुआयना करने पहुँचे हुए हैं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। 125 एमएम एंटी टैंक बमों के उत्पादन में तेजी आ सकती है। रशिया से आयुध निर्माणी खमरिया पहुँचे एक्सपर्ट्स की विजिट को काफी अहम माना जा रहा है।

रूसी विशेषज्ञों और एमआईएल के सीएमडी देबाशिष बैनर्जी, निदेशक ऑपरेशन एवं मुख्य वित्त अधिकारी प्रकाश अग्रवाल के साथ ही पुणे तथा भंडारा निर्माणी के जीएम ने आगे के प्राेडक्शन की प्लानिंग की।

आयुध निर्माणी में मैंगो बमों का प्राेडक्शन अब और हाईटेक मशीनों के जरिए किया जाएगा। इसके लिए हाल के दिनों में निर्माणी के मैंगो सेक्शन में काफी अपग्रेडेशन कराया गया। जानकारों का कहना है कि रशियन एक्सपर्ट इसी नए सेटअप का मुआयना करने पहुँचे हुए हैं।

निर्माणी में दोपहर तकरीबन 3 बजे सभी अधिकारियों का आगमन हुआ। फैक्ट्री के मुख्य महाप्रबंधक एमएन हालदार ने उनका स्वागत किया। सीएमडी सभी विशेषज्ञों को लेकर मैंगो सेक्शन पहुँचे, जहाँ बारीकी से मुआयना किया गया। आखिरी में निर्माणी के अधिकारियों ने रशियन प्रतिनिधि मंडल के साथ लंबी मीटिंग कर प्राेडक्शन की प्लानिंग तैयार की।

Created On :   24 July 2024 11:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story