जबलपुर: तीन दिन तक बनी रोड फिर अचानक बंद कर दिया गया निर्माण कार्य, क्षेत्रीय लोग परेशान

तीन दिन तक बनी रोड फिर अचानक बंद कर दिया गया निर्माण कार्य, क्षेत्रीय लोग परेशान
लापरवाही: स्टेट बैंक कॉलोनी (सिंगल स्टोरी) से साकेत नगर तक बननी थी सड़क एवं नालियाँ, नागरिकों में असंतोष

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

शहर में सड़क एवं नाली निर्माण के नाम पर मजाक होने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। ऐसा ही कुछ विजय नगर स्थित स्टेट बैंक कॉलोनी (सिंगल स्टोरी) में भी देखने को मिल रहा है, जहाँ करीब एक माह पूर्व नगर निगम द्वारा सड़क एवं नाली निर्माण का कार्य शुरू तो किया गया लेकिन इसी बीच ठेकेदार अपना काम बीच में ही बंद कर वापस चला गया। इसके बाद से क्षेत्रीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उनमें आक्रोश भी बढ़ने लगा है।

सड़क पर फिर भरेगा बरसाती पानी

क्षेत्रीय लोगों का यह भी आरोप है कि लम्बे समय बाद तो उनके यहाँ पक्की सड़क एवं नालियाँ बनने की आस जागी थी, लेकिन अब यह कार्य पूरा नहीं होने से हर साल की तरह ही बरसात का पानी घरों के आसपास भरा करेगा। इतना ही नहीं पक्की नालियों के अभाव में भी लोगों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन उनकी इन समस्याओं को समझने वाला भी कोई नहीं है।

19 लाख से होना है सड़क व नाली का निर्माण

जानकारों की मानें तो करीब 19 लाख की लागत से स्टेट बैंक कॉलोनी (सिंगल स्टोरी) से लेकर साकेत नगर तक सड़क निर्माण होना था। इसके साथ ही पानी निकासी के लिए पक्की नालियाँ भी यहाँ बनाई जानी थीं और लगभग एक माह पूर्व निर्माण कार्य शुरू भी हो गया था। इस दाैरान क्षेत्रीय लोगों ने यह सोचकर राहत की साँस ली थी कि अब न तो बरसात का पानी सड़क पर भरेगा और न ही नालियों के अभाव में यहाँ जलप्लावन के हालात बनेंगे लेकिन उनकी उम्मीदों पर तब पानी फिर गया जब 3 दिन तक निर्माण कार्य होने के बाद अचानक बंद हो गया।

ठेकेदार काम बंद करके गया तो वापस ही नहीं लौटा

इस संबंध में क्षेत्रीयजनों राजेश विश्वकर्मा, ठा. जग्गा सिंह, संतोष नामदेव एवं आकाश गुप्ता आदि ने बताया कि संबंधित ठेकेदार द्वारा अचानक निर्माण कार्य बंद करने पर पहले तो लोगों को कुछ समझ में ही नहीं आया। इसके बाद जब रोजाना हो रहीं परेशानियों के कारण ठेकेदार से बात की गई तो उसने दोबारा सड़क एवं नाली निर्माण कार्य शुरू करने संबंधी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इतना ही नहीं अब तो ठेकेदार ने लोगों का फोन तक उठाना बंद कर दिया है और कुछ लोगों का तो यह भी आरोप है कि ठेकेदार से निर्माण कार्य के बदले मोटा कमीशन माँगा जा रहा है और इसी से नाराज होकर उसने यहाँ काम बंद कर दिया है।

Created On :   22 Sept 2023 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story