जबलपुर: संत रविदास सामुदायिक भवन में गंदगी देख लगाई फटकार

संत रविदास सामुदायिक भवन में गंदगी देख लगाई फटकार
  • स्वास्थ्य अधिकारी और सीएसआई को निर्देश, बेहतर तरीके से हो साफ-सफाई
  • महापौर ने बताया कि वर्तमान में सामुदायिक भवन में 3 सुरक्षा गार्ड और 5 सफाई कर्मी तैनात हैं। जो पर्याप्त नहीं है
  • सामुदायिक भवन में नए तरीके से व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। घमापुर स्थित संत रविदास सामुदायिक भवन में गंदगी देखकर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी और सीएसआई को मौके पर बुलाकर जमकर फटकार लगाई।

महापौर ने कहा कि सामुदायिक भवन की सफाई, संचालन और संधारण की व्यवस्था ठीक नहीं है। सामुदायिक भवन की संचालन और संधारण की व्यवस्था आउटसोर्स के जरिए सुनिश्चित कराई जाए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय नागरिकों से लंबे समय से सामुदायिक भवन में गंदगी होने की शिकायत मिल रही थी। पूर्व क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया सोमवार को महापौर को लेकर संत रविदास सामुदायिक भवन पहुँचे। उन्होंने महापौर को सामुदायिक भवन में व्याप्त गंदगी दिखाई।

महापौर ने बताया कि वर्तमान में सामुदायिक भवन में 3 सुरक्षा गार्ड और 5 सफाई कर्मी तैनात हैं। जो पर्याप्त नहीं है। इसको देखते हुए सामुदायिक भवन में नए तरीके से व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

Created On :   6 Feb 2024 11:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story