बार-बार ट्रिपिंग से परेशान हैं रिछाई और अधारताल के उद्यमी, एमडी से मिले लोग

बार-बार ट्रिपिंग से परेशान हैं रिछाई और अधारताल के उद्यमी, एमडी से मिले लोग
बिजली समस्या के कारण उद्यमियों की उत्पादन क्षमता घट रही है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

औद्योगिक क्षेत्र रिछाई और अधारताल में बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं। बार-बार ट्रिपिंग होने एवं पर्याप्त मात्रा में वोल्टेज नहीं मिलने के कारण उद्यमियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। समस्या का लंबे समय से समाधान नहीं किया जा रहा है। बिजली की समस्या करीब 6 माह से बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार रिछाई क्षेत्र में पिछले कई माह से बिजली की आँख मिचौली से उद्यमियों की परेशानी बढ़ गई है। बिजली की ट्रिपिंग से क्षेत्र के सभी एलटी और एचटी उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली समस्या के कारण उद्यमियों की उत्पादन क्षमता घट रही है। लेबर कास्ट बढ़ रही है। मशीनरी में आए दिन फाॅल्ट आ रहे हैं। उत्पादन की क्वालिटी भी खराब हो रही है। इसके कारण उद्यमियों को प्रोडक्ट का उचित मूल्य भी नहीं मिल रहा है।

एमडी को बताई समस्या

सोमवार को क्षेत्र के उद्यमियों ने एमडी अनय द्विवदी से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया गया। लघु उद्योग भारती संगठन के द्वारा समस्या की गंभीरता भी एमडी को बताई गई, साथ ही बताया गया कि विद्युत दरों में तो वृद्धि हो रही है लेकिन व्यवस्था में किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं किया जा रहा। इस पर श्री द्विवेदी ने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष मनीष पटेल, सचिव बीके नेमा, कपिल खत्री, ज्ञानेन्द्र शर्मा, प्रकाश केशरवानी, सुजल कुमार आदि उपस्थित थे।

चार भागों में बाँटा जाए

उद्यमियों ने बताया कि रिछाई औद्योगिक क्षेत्र को यदि चार भागों में बाँटा जाता है, तो इससे काफी हद तक परेशानी का हल निकल सकता है। इससे उद्यमियों को लो वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिल जाएगा, साथ ही ट्रिपिंग की समस्या भी नहीं होगी। अधिक लोड होने के कारण ही अभी बार-बार बिजली ट्रिप होती है। इससे क्षेत्र के उद्यमियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

Created On :   22 Aug 2023 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story