- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एग्रीमेंट कर 66 लाख देने के बाद...
जबलपुर: एग्रीमेंट कर 66 लाख देने के बाद नहीं की रजिस्ट्री
- सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज
- मामला सही पाए जाने पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी रसल डिसूजा को गिरफ्तार कर लिया है
- उक्त जमीन को बेचने या फिर बैंक में गिरवी रखने का प्रयास किया जा रहा है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। एक जमीन को बेचने का एग्रीमेंट कर 66 लाख रुपये लेने के बाद जमीन मालिक द्वारा रजिस्ट्री नहीं किए जाने व उक्त जमीन को बेचने या फिर बैंक में गिरवी रखे जाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस मामले को लेकर एग्रीमेंट कर रकम देने वाले की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में जमीन मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गणेश चौक सदर निवासी रोहित शिवहरे ने शिकायत देकर बताया कि उसके द्वारा सिविल लाइन क्षेत्र में रसल डिसूजा से 1083.6 वर्गफीट जमीन का सौदा 66 लाख में किया गया था।
उसके बाद 7 नवंबर 2020 को अनुबंध कर रसल डिसूजा को 65 लाख रुपये दिए थे और बाकी का एक लाख भी चुकता कर दिया था लेकिन अनुबंध के मुताबिक जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गयी।
रोहित ने जब रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाया तो रसल डिसूजा द्वारा उक्त जमीन पर उसे कब्जा दे दिया गया।
बाद में उसे पता चला कि उक्त जमीन को बेचने या फिर बैंक में गिरवी रखने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जाँच की।
मामला सही पाए जाने पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी रसल डिसूजा को गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   7 Feb 2024 6:19 PM IST