जबलपुर: कुछ मिनट की देर से पहुँचे, केन्द्राध्यक्ष ने बंद करा दिया गेट, छात्रों का हाल-बेहाल

कुछ मिनट की देर से पहुँचे, केन्द्राध्यक्ष ने बंद करा दिया गेट, छात्रों का हाल-बेहाल
  • परीक्षा न देने मिलने से छात्रों का रो-रो कर बुरा हाल था।
  • केन्द्राध्यक्ष से विनती की लेकिन फिर भी केन्द्र अध्यक्ष ने किसी की बात नहीं सुनी।
  • बच्चों ने टीचर से बताया कि वे बहुत दूर से आते हैं इसलिए लेट हो गए।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कक्षा 10वीं के आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों को संस्कृत विषय का पेपर सिर्फ इसलिए नहीं देने मिला कि वे परीक्षा शुरू होने के कुछ मिनट लेट पहुँचे।

यह मामला रांझी के खालसा हायर सेकेंडरी स्कूल का है। ये बच्चे लक्ष्मी नारायण स्कूल रांझी के बताए जा रहे हैं जिनका सेंटर खालसा स्कूल में बनाया गया था।

बच्चों ने टीचर से बताया कि वे बहुत दूर से आते हैं इसलिए लेट हो गए।

केन्द्राध्यक्ष ने गेट बंद करवा दिया और छात्रों की बात भी नहीं सुनी जिससे छात्र पेपर देने से वंचित रह गए। कुछ बच्चों के परिजन स्कूल के बाहर खड़े थे, उन्होंने ने भी केन्द्राध्यक्ष से विनती की लेकिन फिर भी केन्द्र अध्यक्ष ने किसी की बात नहीं सुनी।

परीक्षा न देने मिलने से छात्रों का रो-रो कर बुरा हाल था। इस दौरान एक छात्रा तो बेहोश भी हो गई पर केन्द्राध्यक्ष का दिल नहीं पसीजा। इसके बाद स्कूल में परिजनों ने हंगामा किया।

इसी दौरान वहाँ मौजूद लोगों की केन्द्राध्यक्ष से तीखी नोक-झोंक भी हुई। मामला डीईओ के पास पहुँचा तो वे लगभग 1 बजे मौके पर पहुँचे। जिसके बाद उन्होंने जाँच कर कार्रवाई की बात कही है।

Created On :   10 Feb 2024 9:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story