- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के जीएम से...
जबलपुर: रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के जीएम से माँगी जानकारी, जल्द ही लिया जा सकता है निर्णय
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रेलवे बोर्ड ने महिला रनिंंग स्टाफ और ट्रैक मेंटेनर सहित अन्य विभागों में कार्यरत महिलाओं को अपने जॉब कैटेगरी में बदलाव की छूट देने का निर्णय लिया है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने 4 अक्टूबर को सभी जोन के जीएम काे पत्र लिखकर महिला रनिंग स्टाफ और ट्रैक मेंटेनर की संख्या माँगी है, साथ ही अन्य विभागों में कार्यरत महिलाओं की जॉब कैटेगरी में बदलाव के लिए दिए गए लंबित आवेदनों की भी जानकारी माँगी है।
बताया जाता है कि रेलवे के ट्रैक मेंटेनर और रनिंग स्टाफ के पदों पर कार्य कर रहीं महिलाओं को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे (एनएफआईआर) ने महिला ट्रैक मेंटेनर और रनिंग स्टाफ को होने वाली परेशानियों का हवाला देते हुए रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर बदलाव की आवश्यकता जताई है। पत्र में यह भी जिक्र किया गया है कि ट्रैक मेंटेनर और रनिंग स्टाफ के तौर पर काम कर रहीं महिलाओं को कार्य के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में उन्हें सेवाकाल के दौरान एक बार जॉब कैटेगरी में बदलाव करने की छूट देने पर विचार किया जाना चाहिए।
Created On :   12 Oct 2023 2:23 PM IST