हादसों की पुलिया: रेलिंग टूटी, रोशनी का भी इंतजाम नहीं, गिर चुकी है यात्री बस फिर भी नहीं हो रहा सुधार

रेलिंग टूटी, रोशनी का भी इंतजाम नहीं, गिर चुकी है यात्री बस फिर भी नहीं हो रहा सुधार
  • कई बार हो चुकी हैं बड़ी दुर्घटनाएं फिर भी मूकदर्शक बने जिम्मेदार
  • महाराजपुर बायपास तिराहा के समीप करौंदा नाला में समस्या बेहद गंभीर
  • जोखिम उठाकर आवागमन करने की मजबूरी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर-पनागर मार्ग पर महाराजपुर बायपास के आगे करौंदा नाला पर बनी पुलिया हादसों का सबब बनती जा रही है। यहाँ पर कई बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके चलते पुलिया की रेलिंग भी टूट गई है।

यही नहीं, यहाँ पर घुप अंधकार भी हादसे की प्रमुख वजह बन रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार सुधार नहीं करा रहे हैं। इस पुलिया से लोग हर दिन जोखिम उठाकर आवागमन करने मजबूर हैं।

चली गई थी कई की जान

इस जर्जर व बिना रेलिंग की पुलिया पर बीते समय में कई छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं। विगत वर्षों में नागपुर जा रही एक स्लीपर बस रात के अंधेरे में पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नाले में जा समाई थी। इस हादसे में कुछ लोगों की जहाँ जान चली गई थी, वहीं दर्जनों लोग घायल भी हुए थे।

इसके कुछ माह बाद ही रात के समय में ही एक चार पहिया वाहन रेलिंग से टकराकर पुलिया में लटक गया था। इसके अलावा अनगिनत दोपहिया वाहन चालक इस पुलिया पर हादसे का शिकार हो चुके हैं।

रात के वक्त रहता है ज्यादा जोखिम

इस पुलिया से होकर दिनभर में हजारों वाहन चालक और यात्री बस समेत अन्य वाहन गुजरते हैं। दिन के समय यहाँ पर आवागमन का खासा दबाव होता है। पुलिया सँकरी होने के कारण यहाँ दिन में कई बार जाम भी लग जाता है।

दिन की रोशनी में तो वाहन चालक यहाँ से आसानी से और सुरक्षित निकल भी जाते हैं लेकिन रात के वक्त यहाँ से गुजरना खासा जोखिम भरा साबित होता है। यहाँ पर पुलिया के समीप घुप अंधेरा छाया रहता है और पुल के पास दोनों ओर खासा ढलान भी है। अँधेरे में वाहन चालक की जरा सी लापरवाही उसके लिए घातक साबित हो सकती है।

जल्द हो सुधार, लगे लाइट

यहाँ से हर दिन गुजरने वाले लोगों का कहना है कि इतने हादसे होने के बाद भी जिम्मेदार अब तक मूक बने बैठे हैं। इसका सुधार कराने के लिए कोई भी जिम्मेदार आगे नहीं आ रहा है और न ही जनप्रतिनिधि ही इस ओर ध्यान दे रहे हैं।

लोगों का कहना है जल्द ही इस पुलिया का सुधार कर रेलिंग, संकेतक और स्ट्रीट लाइट लगाई जाए, ताकि आगे कोई हादसा न हो और न ही किसी को जान गँवाना पड़े।

Created On :   21 Feb 2024 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story