- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सोना-चाँदी के कारोबारी के...
जबलपुर: सोना-चाँदी के कारोबारी के प्रतिष्ठान और निवास पर छापा, स्टॉक की जाँच
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
दीपावली पर्व के पूर्व स्टेट जीएसटी एंटी इवेजन ब्यूरो की टीम द्वारा शहर के सोना-चाँदी के कारोबारी भूरा ज्वैलर्स के प्रतिष्ठान और निवास पर छापेमार कार्रवाई की गई। जाँच टीम द्वारा अभी सभी जगह से स्टॉक को जब्त किया गया है। इसके बाद स्टॉक का मूल्यांकन किया जाएगा। जीएसटी कार्रवाई से गुुरुवार को पूरे सराफा व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। जाँच कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कार्रवाई जीएसटी एंटी इवेजन ब्यूराे के ज्वाॅइंट कमिश्नर गणेश सिंह कंवर के मार्गदर्शन में की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी की अलग-अलग टीमों द्वारा गुरुवार को भूरा ज्वैलर्स की तीन दुकानों क्रमश: सराफा बाजार स्थित सुखहालचंद निर्मलकुमार ज्वैलर्स, राइट टाउन स्थित भूरा ज्वैलर्स सुनिधि एवं भूरा ज्वैलर्स अक्षय निधि पर छापा मारा गया। इसके साथ ही गोल बाजार स्थित फर्म के संचालक के निवास पर भी जाँच की गई। उक्त जगहों पर अधिकारियों की टीमों द्वारा फिलहाल स्टॉक की जाँच की जा रही है। पूरा स्टॉक मिलने के बाद इसका मूल्यांकन किया जाएगा। मूल्यांकन के बाद खरीदी-बिक्री का मिलान किया जाएगा। इसके बाद फर्म पर टैक्स पेनाल्टी निकाली जाएगी। सुखहालचंद निर्मल कुमार में जाँच का काम असिस्टेंट कमिश्नर रविन्द्र सनोडिया, अक्षय निधि में असिस्टेंट कमिश्नर अरविंद खटीक और सुनिधि में असिस्टेंट कमिश्नर मनीष जैन के नेतृत्व में किया जा रहा है।
त्योहारी सीजन में एसजीएसटी कार्रवाई पर जताया विरोध
त्योहारी सीजन में एसजीएसटी द्वारा की जा रही छापे की कार्रवाई पर व्यापारियों ने अपना विरोध जताया है। इस संबंध में गुरुवार को महाकोशल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अध्यक्ष रवि गुप्ता के नेतृत्व में सराफा एसोसिएशन एवं कैट पदाधिकारीयों के प्रतिनिधिमंडल ने जीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त चंद्रशेखर चौहान से मुलाकात की और विभाग द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर की गई सर्वे की कार्रवाई को अव्यावहारिक व प्रताड़ित करने वाला बताया। साथ ही कहा कि सर्वे या जाँच की कार्रवाई से व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
उड़नदस्ता ने जमा कराई साढ़े चार लाख की पेनाल्टी
भारतीय चुनाव आयोग एवं केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के निर्देश पर सीजीएसटी जबलपुर आयुक्तालय द्वारा आयुक्त लोकेश कुमार लिल्हारे की अगुवाई में फ्लाइंग स्क्वॉड ने कटनी में कार्रवाई की। फ्लाइंग स्क्वाॅड ने एक कंटेनर को पकड़ा, जिसमें बिना उचित कागजों के माल को कम वैल्यू का दर्शाकर बेबी डायपर का परिवहन किया जा रहा था। कार्रवाई कर कुल 3,93,060 रुपए की टैक्स पेनाल्टी जमा कराई गई है। छिंदवाड़ा में बिना उचित कागजात के सीमेंट के परिवहन करते हुए ट्रक को पकड़ा गया और कुल 69,600 रुपए की टैक्स पेनाल्टी के रूम में जमा कराई गई।
Created On :   3 Nov 2023 2:16 PM IST