कुख्यात सटोरिया मट्टू के अड्डे पर रेड, जुलूस में ले गए थाने

कुख्यात सटोरिया मट्टू के अड्डे पर रेड, जुलूस में ले गए थाने
पुलिस ने 4 को दबोचा, 2 लाख 8 हजार नकदी व सट्टा-पट्टी जब्त

डिजिटल डेस्क, जबलपुर।

लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में नारियल वाली गली में कुख्यात सटोरिया मट्टू केशरवानी लंबे समय से सट्टा खिला रहा था। सूचना मिलने पर अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर मंगलवार की दोपहर छापेमारी कर 2 लाख 8 हजार नकदी व 3 मोबाइल जब्त किए गए। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सट्टा खिला रहे मट्टू व उसके तीन साथियों को पकड़कर जुलूस के रूप में थाने पहुँचाया। जानकारी के अनुसार सट्टा-जुआ व संगठित अपराध करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए एसपी टीके विद्यार्थी द्वारा लगातार अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सूचना मिलने पर पुलिस लाइन व अन्य थानाें के अधिकारियों की एक टीम गठित कर सब्जी मंडी स्थित नारियल वाली गली में छापा मारा गया, तो सटोरियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस ने सट्टा लिख रहे मट्टू उर्फ प्रकाश केशरवानी, विशाल केशरवानी निवासी नारियल वाली गली, राहुल सोनकर निवासी बेलबाग व सतीश कुमार निवासी अधारताल को पकड़कर उनसे 2 लाख 7 हजार 955 रुपए व 3 मोबाइल जब्त किए।

शातिर बदमाश है मट्टू

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया सटोरिया मट्टू शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ लार्डगंज थाने में 31 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं कोतवाली में सट्टा व आबकारी के 5 मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से गली में सट्टे का कारोबार संचालित कर रहा था।

पूरे दिन लगा रहता था मजमा

जानकारों के अनुसार नारियल वाली गली में सट्टे के अड्डे पर पूरे दिन सटोरियों का मजमा लगा रहता था। इसकी जानकारी पुलिस को थी लेकिन वह पकड़ा नहीं गया था। इसी के चलते दूसरे थानों की टीम बनाकर कार्रवाई के लिए भेजी गई थी।

Created On :   14 Jun 2023 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story