जबलपुर: जबलपुर-रायपुर के साथ ही दिल्ली और पुणे ट्रैक पर वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव

जबलपुर-रायपुर के साथ ही दिल्ली और पुणे ट्रैक पर वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव
  • पमरे के अंतर्गत 8 गाड़ियों के मार्ग विस्तार की भी बनाई योजना
  • पिछले दिनों आईआरटीटीसी की वार्षिक बैठक आयोजित की गई थी।
  • वंदे भारत ट्रेन काे जबलपुर से सात नए शहरों में चलाने का भी प्रस्ताव है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल के अंतर्गत रीवा से रानी कमलापति स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है। इसके साथ ही अब जबलपुर से रायपुर सहित 7 ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेन को चलाने भारतीय रेल समय सारिणी समिति (आईआरटीटीसी) की वार्षिक बैठक में प्रस्ताव तैयार किया गया है।

बताया जाता है कि ऐसे प्रस्ताव रेलवे में आयोजित सांसदों की बैठक व अन्य समितियों की बैठक में आने वाले सुझाव व डिमांड के बाद तैयार किए जाते हैं। आईआरटीटीसी की साल भर बैठक आयोजित होती है और इस दौरान समय-समय पर नई ट्रेनों के संचालन व उनके समय को लेकर की जा रही तैयारियों का प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजा जाता है।

जानकारों का कहना है कि अगर इन प्रस्तावों को हरी झंडी मिलती है तो जबलपुर को सात वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिल जाएगी।

पिछले दिनों आईआरटीटीसी की वार्षिक बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण वंदे भारत ट्रेन काे जबलपुर से सात नए शहरों में चलाने का भी प्रस्ताव है। जिन शहरों से इस ट्रेन काे चलाने का प्रस्ताव है उसमें जबलपुर से रायपुर, जबलपुर से वाराणसी, जबलपुर-नई दिल्ली-जबलपुर वंदे भारत स्लीपर वाया सागर, दमोह प्रतिदिन, जबलपुर-पुणे-जबलपुर वंदे भारत स्लीपर वाया इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, रानी कमलापति-पाटलिपुत्र रानी कमलापति वंदे भारत स्लीपर वाया इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन प्रतिदिन चलाने का प्रस्ताव है।

इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की चर्चा| इसके अलावा आईआरटीटीसी की बैठक में जिन ट्रेनों के फेरे बढ़ाने चर्चा की जा रही है उनमें जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर द्विसाप्ताहिक वाया मडगाँव, जबलपुर-एर्नाकुलम-जबलपुर वाया पनवेल मडगाँव, जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक वाया भुसावल, जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर साप्ताहिक वाया कानपुर, लखनऊ, बरेली, जबलपुर-बांद्रा-जबलपुर द्विसाप्ताहिक वाया उज्जैन, रतलाम, जबलपुर-गांधीधाम-जबलपुर प्रतिदिन वाया उज्जैन, रतलाम व जबलपुर-कन्याकुमारी-जबलपुर साप्ताहिक वाया बालाघाट, गोंदिया, बल्हारशाह, चेन्नई, तिरूनेलवेली सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं।

Created On :   8 April 2024 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story