प्रमोटी अधिकारियों के कार्य अफसरों के समान फिर भी प्रमोशन में भेदभाव

प्रमोटी अधिकारियों के कार्य अफसरों के समान फिर भी प्रमोशन में भेदभाव
पदोन्नति के मामले में प्रमोटी अधिकारियों के साथ समान व्यवहार नहीं अपनाया जाता

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

अखिल भारतीय रेलवे प्रमोटी ऑफिसर्स फेडरेशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी की दो दिनी कार्यशाला गुरुवार से प्रारंभ हुई। इस कार्यशाला में देश भर से एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए। जिन्होंने पत्रकारों से चर्चा में आरोप लगाए हैं कि पदोन्नति के मामले में प्रमोटी अधिकारियों के साथ समान व्यवहार नहीं अपनाया जाता। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुमार जैन व राष्ट्रीय महासचिव एचसी यादव ने बताया कि देश भर के 4 हजार से अधिक अधिकारी प्रमोशन से वंचित हैं। प्रमोटी अधिकारियों के कार्य डायरेक्ट अधिकारियों के समान हैं, मगर प्रमोशन देने के दौरान प्रमोटी अधिकारियों काे वंचित कर दिया जाता है। एसोसिएशन के महासचिव सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय रेलवे प्रमोटी ऑफिसर्स फेडरेशन भारतीय रेलवे के 18 जोन एवं उत्पादन इकाइयों में पदस्थ करीब 14 हजार रेलवे अधिकारियों की संस्था है, जिसमें पमरे के लगभग 480 अधिकारी शामिल हैं। कार्यशाला के दौरान फेडरेशन पदाधिकारियों ने कहा कि ग्रुप बी अधिकारी से ग्रुप ए में प्रमोशन हेतु भेदभाव न करते हुए शीघ्र पदोन्नति दी जाए, वित्तीय अपग्रेडेशन के तहत समुचित वित्तीय लाभ व सुविधाएँ प्रदान की जाएँ, ओल्ड पेंशन योजना अधिकारियों पर भी लागू की जाए। कार्यशाला में अरुण कुमार शर्मा, किशोर पटेल, मनोज गुप्ता, शाहिद हुसैन, राजेश तिवारी, एसएस परिहार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Created On :   25 Aug 2023 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story