जबलपुर: छात्रवृत्ति के पोर्टल बंद होने से बढ़ी छात्रों की परेशानी

छात्रवृत्ति के पोर्टल बंद होने से बढ़ी छात्रों की परेशानी
  • एबीवीपी ने सभी कॉलेजों में उच्च शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
  • मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया
  • जल्द निर्णय लेेने की माँग की गई है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर| 6 माह से छात्रवृत्ति के सभी पोर्टल बंद हैं जिससे छात्रों की परेशानी बढ़ गई है। पोर्टल को जल्द शुरू कराने की माँग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकोशल प्रांत द्वारा महाकोशल प्रांत के सभी 22 ज़िलों के महाविद्यालय परिसरों में एक साथ मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

एबीवीपी के प्रदेश मंत्री माखन शर्मा ने बताया कि प्रदेश के डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थी छात्रवृत्ति संबंधी विभिन्न प्रकार की योजनाएँ बंद होने के कारण प्रभावित हो रहे हैं। 6 माह से छात्रवृत्ति का पोर्टल ठप होने के कारण इस वर्ष प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, आवास, गाँव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी जो छात्रवृत्ति के माध्यम से महाविद्यालय में प्रवेश लेते हैं अब उन विद्यार्थियों को आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दिशा में जल्द निर्णय लेेने की माँग की गई है।

इस दौरान जबलपुर के महाकोशल, साइंस महाविद्यालय, ज्ञानगंगा, जीएस कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में ज्ञापन

सौंपा गया। इस दौरान ऐश्वर्य सोनकर, अरुण पांडे, आर्यन पुंज, शोभित मिश्रा, आँचल मिश्रा, प्रफुल्ल तिवारी, वेद राय आदि मौजूद रहे।

Created On :   9 Jan 2024 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story