किराए के कमरे में चल रहे देह व्यापार क अड्डे पर पुलिस का छापा

महिला सहित 6 को बनाया आरोपी, युवतियों को शेल्टर होम भेजा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में विजय नगर स्कीम नंबर-41 के पास स्थित ईडब्ल्यूएस मकान के किराए के मकान में संचालित हो रहे देह व्यापार के अड्डे पर मंगलवार की रात पुलिस ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान कमरे से एक महिला सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं कमरों में मिली 4 युवतियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें शेल्टर होम भेजा गया है।

ज्ञात हो कि मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ईडब्ल्यूएस क्वार्टर में छापा मारकर एक महिला सहित उखरी निवासी निखिल पटेल, उसके भाई साहिल उर्फ अभय पटेल, रैगवाँ निवासी आजाद पटेल, समता कॉलोनी निवासी आकाश बर्मन, मझौली देवरी निवासी संजय तिवारी व 4 युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा। कार्रवाई के दौरान कमरों से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। जाँच में पता चला कि उक्त क्वार्टर अजय प्रजापति से किराए पर लेकर अनैतिक अड्डा संचालित किया जा रहा था। छापे के दौरान पुलिस ने कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 5184, मोपेड क्रमांक एमपी एपी 20 एसके 8707, पाँच मोबाइल व रुपयों की बरामदगी की है। पुलिस ने महिला सहित 6 लोगों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

होटलों में पहुँचाते थे दलाल

जाँच में पता चला कि पकड़ी गई युवतियाँ को अलग-अलग शहरों से बुलाया जाता था। यहाँ दलाल ग्राहक बुलाते थे और किराए के मकान के अलावा शहर की कई प्रमुख होटलों में युवतियों को पहुँचाया जाता था। इसके बदले मनचाही रकम वसूली जाती थी।

कई जगहों पर चल रहे अड्डे

जानकारों के अनुसार माढ़ोताल पुलिस द्वारा पकड़े गए देह व्यापार के अड्डे की तरह शहर में कई जगहों पर इस तरह का अनैतिक कार्य हो रहा है। इस कार्य से जुड़े दलाल युवतियों को दूसरे शहरों से यहाँ लाकर उनसे अनैतिक कारोबार करवाते हैं।

Created On :   7 Jun 2023 5:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story