- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पीएम का प्रदेश में पहला रोड शो,...
पीएम का प्रदेश में पहला रोड शो, व्यवस्थाएँ चौकस
डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नगर आगमन व चुनावी समर के दौरान प्रदेश के पहले रोड शो को लेकर व्यवस्थाएँ चाक-चौबंद कर दी गई हैं। रविवार 7 अप्रैल को कटंगा गोरखपुर में आयोजित होने वाले रोड शो के पूर्व शनिवार को जबलपुर लोकसभा क्लस्टर प्रभारी एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने यहाँ पहुँचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन व निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश के चुनाव अभियान की शुरुआत जबलपुर में रोड शो के माध्यम से की जाएगी। लोकसभा चुनाव के पूर्व प्रदेश में प्रधानमंत्री का यह पहला रोड शो होगा। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, प्रदेश के सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं सदानंद गोडबोले आदि मौजूद रहे।
लोक निर्माण मंत्री ने देखीं व्यवस्थाएँ
कटंगा गोरखपुर में आयोजित होने जा रहे प्रधानमंत्री रोड शो कार्यक्रम के पूर्व शनिवार को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने यहाँ पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम विधानसभा में होने वाले रोड शो के माध्यम से प्रधानमंत्री जनता से रू-ब-रू होंगे और यह रोड शो शहीद भगत सिंह चौक कटंगा से आदि शंकराचार्य चौक छोटी लाइन फाटक तक आयोजित होगा। उन्होंने अधिकाधिक लोगों से रोड शो में शामिल होने की अपील भी की।
विधायक ने बाँटे पीले चावल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटंगा से गोरखपुर तक होने वाले रोड शो में उत्तर विधानसभा की जनता को आमंत्रित करने विधायक अभिलाष पांडे ने आमजनों एवं व्यापारियों के बीच पीले चावल देकर उनसे आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रोड शो में ऐतिहासिक भीड़ द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अभिषेक तिवारी नीटू, रंजीत पटेल, प्रणीत वर्मा, योगेश बिलोहा, अतुल जैन दानी, संतोष ललवानी एवं प्रतिभा भापकर आदि की मौजूदगी रही।
Created On :   6 April 2024 4:46 PM GMT