जबलपुर: 68वें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार में पमरे जीएम ने सौंपी ओवरऑल एफिशिएंसी शील्ड

68वें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार में पमरे जीएम ने सौंपी ओवरऑल एफिशिएंसी शील्ड
  • 9 रेल अधिकारियों के साथ 75 कर्मी हुए पुरस्कृत
  • समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया
  • संगठित शक्ति से पश्चिम मध्य रेल को और ऊँचाइयों तक ले जाएँगे

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल में 68वाँ विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह मदन महल स्थित रेल उत्सव सामुदायिक भवन में सोमवार को मनाया गया।

इस अवसर पर पमरे महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने जबलपुर सहित भोपाल, कोटा मंडल व मुख्यालय में कार्यरत 9 अधिकारियों व 53 कर्मचारियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार, 22 रेल कर्मियों को रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया।

इसके अतिरिक्त ओवरऑल एफिशिएंसी शील्ड सहित कुल 25 विभागीय दक्षता शील्ड भी प्रदान की गईं। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

जीएम श्रीमती बंदाेपाध्याय ने कहा कि सभी रेलवे अधिकारी व कर्मचारी बेहद ही प्रतिबद्ध एवं समर्पित टीम का हिस्सा हैं। सभी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं। जहाँ सभी भारतीय रेल के विकास के लिए भविष्य में भी इसी दक्षता, प्रेरणा और समर्पण के साथ काम करते रहेंगे।

सभी एकजुट होकर मेहनत करेंगे और अपनी संगठित शक्ति से पश्चिम मध्य रेल को और ऊँचाइयों तक ले जाएँगे।

इस अवसर पर जीएम श्रीमती बंदोपाध्याय ने पमरे की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि अधोसंरचना के क्षेत्र में पमरे में 245 किमी नई रेल लाइन, दोहरीकरण एवं तिहरीकरण के कार्य पूर्ण किए हैं।

कटनी-सिंगरौली रेलखंड का दोहरीकरण एवं बीना-कटनी रेलखंड का तिहरीकरण और 8 आरओबी 32 एलएचएस के निर्माण तथा 98 पुलों के पुनरुद्धार के कार्य भी किए गए हैं।

इन्हें किया गया पुरस्कृत

जबलपुर मंडल के वाणिज्य विभाग, यांत्रिकी, सुरक्षा, दूरसंचार, परिचालन, ईएनएचएम, जनसंपर्क विभाग को रेलवे के प्रचार एवं प्रसार कार्य के लिए शील्ड प्रदान की गई।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

समारोह में एजीएम रविशंकर सक्सेना, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ओम प्रकाश, डीआरएम विवेक शील, सीनियर डीसीएम विश्व रंजन, सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव सहित पमरे व मंडल के अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   30 Jan 2024 11:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story