जबलपुर: 2 साल में भी नहीं बिछ पाई पाइप लाइन

2 साल में भी नहीं बिछ पाई पाइप लाइन
ये कैसी वर्किंग: पानी के लिए मोहताज हैं चंद्रमोहन नगर के 70 परिवार

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

लाला लाजपत राय वार्ड रांझी के अंतर्गत चंद्रमोहन नगर में दो साल में भी 100 मीटर पाइप लाइन नहीं बिछ पाई है। इससे उस क्षेत्र में रहने वाले 70 परिवारों को पानी नहीं मिल पा रहा है। हालत यह है कि सड़क सँकरी होने के कारण टैंकर से भी पानी नहीं पहुँच पा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने पाइप लाइन बिछाने की माँग की है।

क्षेत्र के संतोष विश्वकर्मा, प्रहलाद ठाकुर एवं भीम सेन ने बताया कि दो साल पहले चंद्रमोहन नगर में चार इंच की पाइप लाइन बिछाई गई, लेकिन 100 मीटर के हिस्से को छोड़ दिया गया। इससे उनके क्षेत्र को पानी नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्रीय नागरिक लंबे समय से 100 मीटर की पाइप लाइन बिछाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को आवेदन दे रहे हैं। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

टैंकर से भी नहीं मिल रहा पानी

क्षेत्र के बिहारी सेन और भीम सेन ने बताया कि उनके क्षेत्र की सड़क काफी सँकरी है। इसके कारण उनके क्षेत्र तक टैंकर नहीं पहुँच पाता है। यहाँ के लोगों को पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। हालत यह है कि उनके क्षेत्र में कचरा गाड़ी भी नहीं आ पाती है। कचरा नहीं उठने से चारों तरफ गंदगी फैली हुई है।

सड़क चौड़ी करने सहयोग देने को तैयार

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि चंद्रमोहन नगर की सड़क चौड़ी करने के लिए सभी लोग सहयोग करने के लिए तैयार हैं, ताकि उनके क्षेत्र में आसानी से टैंकर और कचरा गाड़ी आ सके। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी सड़क चौड़ी करने के लिए अतिक्रमण तोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं।

लाला लाजपत राय वार्ड के चंद्रमोहन नगर में पाइप लाइन विस्तारीकरण

के आवेदन पर विचार किया जा रहा है। इसका जल्द ही प्रस्ताव तैयार कराया जाएगा।

-कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री

Created On :   19 Oct 2023 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story