- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाई कोर्ट में जजों के रिक्त पद नहीं...
जबलपुर: हाई कोर्ट में जजों के रिक्त पद नहीं भरे जाने से बढ़ रहे लंबित प्रकरण
- स्टेट बार काउंसिल ने राष्ट्रपति सहित अन्य को लिखा पत्र
- माँग की गई कि सभी रिक्त पद जल्द से जल्द भरे जाएँ।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। स्टेट बार काउंसिल ऑफ मध्यप्रदेश ने मप्र हाई कोर्ट में जजों के रिक्त पदों पर चिंता जाहिर करते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, विधि मंत्री, भारत शासन, मुख्यमंत्री व विधि मंत्री, मध्य प्रदेश शासन को पत्र भेजा है।
माँग की गई कि सभी रिक्त पद जल्द से जल्द भरे जाएँ। पत्र में कहा गया कि रिक्त पदों के कारण लंबित प्रकरणों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है।
काउंसिल के चेयरमैन राधेलाल गुप्ता ने पत्र में कहा कि हाई कोर्ट में जजों की कमी चिंताजनक है। इससे पक्षकारों को समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा है। पुराने मामलों के अलावा नए मामले विचाराधीन होते चले जा रहे हैं, इसलिए स्टेट बार की सामान्य सभा में यह बिंदु रखकर प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके मसौदे को शामिल कर पत्र भेजा गया है।
स्टेट बार के वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी ने कहा कि कुल 53 पदों में से कई पद खाली पड़े हैं। उन्होंने अपेक्षा की है कि उच्च न्यायिक सेवा के साथ-साथ अधिवक्ताओं के बीच से भी नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाए।
Created On :   11 July 2024 7:08 PM IST