पटवारियों की कलमबंद हड़ताल शुरू, तहसीलों में जमा कराए बस्ते

पटवारियों की कलमबंद हड़ताल शुरू, तहसीलों में जमा कराए बस्ते
काम न होने से तहसीलों में भटक रहे लोग

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

विभिन्न माँगों को लेकर पटवारियों की कलमबंद हड़ताल सोमवार से शुरू हो गई। इस दौरान पटवारियों ने सभी तहसीलों में अपने बस्ते जमा करने शुरू कर दिए हैं। इन बस्तों के जरिए ही वे सीमांकन सहित अन्य कार्य करते हैं। हालाँकि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि राज्य शासन से जल्द ही उनके भले के आदेश आने वाले हैं क्योंकि तिरंगा यात्रा के दौरान राजधानी में उन्हें आश्वासन दिया गया था। जब तक आदेश नहीं आ जाते तब तक हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल के कारण तहसीलों में लोग भटक रहे हैं। वेतनमान और पदोन्नति को लेकर पटवारी लम्बे समय से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उनकी माँगों पर ठीक से विचार ही नहीं किया गया। पिछले दिनों पटवारियों ने पहले तो ज्ञापन के जरिए चेतावनी दी इसके बाद सामूहिक अवकाश लिया गया और जब 3 दिनों के अवकाश के बाद भी उनकी माँगें पूरी नहीं की गईं तो उन्होंने भोपाल में तिरंगा यात्रा निकाली। जिलाध्यक्ष जागेन्द्र पीपरी ने बताया कि भोपाल में संघ के प्रतिनिधियों की मुलाकात वरिष्ठ नेताओं से हुई और यह बताया गया कि इस मामले का हल जल्द ही निकलेगा। इस बीच पटवारियों ने कलमबंद हड़ताल शुरू कर दी है। अधारताल तहसील के विजय नगर स्थित कार्यालय में पटवारियों ने तम्बू भी ठोक दिया है और वहाँ पर बस्ते भी जमा किए गए।

Created On :   29 Aug 2023 10:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story