जबलपुर: भोपाल जाने के लिए ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी

भोपाल जाने के लिए ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी
तीसरी लाइन चालू करने कराया जा रहा काम, इकलौती ट्रेन ओवर नाइट वह भी जाएगी बदले मार्ग से, निरस्त हो रहीं टिकटें

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रेल प्रशासन द्वारा अचानक किसी भी मार्ग की ट्रेन रद्द कर दी जाती है और मात्र एक सूचना देकर अपने दायित्व की इतिश्री कर ली जाती है। ट्रेनें रद््द होने से यात्रियों को होने वाली परेशानियों से रेल प्रशासन को मानों कोई सरोकार ही नहीं। पिछले माह लगातार 18 दिन तक जबलपुर से दिल्ली रूट की ट्रेनें रद्द की गई थीं अब सोमवार से 28 अक्टूबर तक जबलपुर से भोपाल जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। इसके अलावा सुबह की ट्रेन वंदे भारत भी आने वाले समय में बदले समय से जाएगी। वहीं एक अन्य ट्रेन ओवर नाइट को भी अब कटनी की ओर से रवाना करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से रेलवे को राजस्व की भी हानि हो रही है। आने वाले समय में जिन यात्रियों को भोपाल का सफर करना था, अधिकांश यात्रियों द्वारा टिकटें कैंसल कराई जा रही हैं।

गौरतलब है कि रेलवे प्रशासन द्वारा रविवार की रात अचानक निर्णय लेते हुए जबलपुर से भोपाल जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस, नर्मदा, इंटरसिटी रद्द कर दी गईं। इसके अलावा अमरकंटक को भोपाल तक नहीं बल्कि इटारसी तक ही चलाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा रात को जाने वाली एक बची ट्रेन ओवर नाइट को भी अब कटनी से दमोह, सागर, बीना मार्ग से भोपाल ले जाने का निर्णय लिया गया है। इन सभी ट्रेनों को रद्द करने व मार्ग परिवर्तित करने के पीछे पमरे के भोपाल-इटारसी रेलखंड पर बुदनी-बरखेड़ा के बीच तीसरी लाइन चालू करने हेतु एनआई कार्य कराया जाना बताया जा रहा है।

अब वंदे भारत का सफर भी नहीं होगा आसान

लोगों का मानना है कि अगर इस बीच किसी को भोपाल का सफर करना पड़ जाए तो उसके सामने मात्र एक ही विकल्प बचता है कि वो वंदे भारत ट्रेन से अपना सफर तय करे, लेकिन आने वाले समय में वंदे भारत ट्रेन का सफर भी दु:खदायी होने वाला है, क्योंकि अभी तक तो यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 6 बजे भोपाल के लिए शुरू होती थी मगर अब इसे रीवा से चलाने की तैयारी भी हो गई है, जिसके चलते यह रीवा से सुबह 5.30 बजे चलकर सुबह 8.30 बजे जबलपुर आएगी और इसके बाद यहाँ से रवाना होकर डेढ़ बजे भोपाल पहुँचेगी। इस दौरान जिस किसी को भोपाल में एक दिन का काम होगा उसे अब दोपहर बाद पहुँचने के कारण मजबूरन एक दिन रुकना ही पड़ेगा।

Created On :   10 Oct 2023 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story